PM मोदी की रैली में जा रहे BJP कार्यकर्ताओं की बस हाइवा से टकराई, घटना से 2 लोगो की मौत
रायपुर में आयोजित प्रधानमंत्री मोदी (PM MODI) की सभा में शामिल होने अम्बिकापुर जिले से निकली बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं से भरी बस बिलासपुर के रतनपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल हो गए। विश्रामपुर के शिवनंदनपुर मंडल के भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए रायपुर जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, घटना बिलासपुर के बेलतरा के पास की है। आज पीएम मोदी की सभा रायपुर के साइंस मैदान में होनी है। इसमें शामिल होने अम्बिकापुर से 40 कार्यकर्ता बस में सवार होकर निकले थे। बताया जा रहा है कि रास्ते मे जमकर बारिश हो रही थी। बस ड्राइवर को झपकी आ गई और आगे चल रही हाइवा से बस की जोरदार भिड़न्त हो गई।
हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई। घटना आज सुबह पांच बजे की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बिलासपुर पुलिस पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया। मृतकों की शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बस सवार सभी विश्रामपुर के शिवनंदनपुर मंडल के भाजपा कार्यकर्ता है।
3 Killed, 6 Injured as bus on the way to PM Modi's rally in Raipur hits truck. Due to heavy rainfall, the bus driver could not clearly see the truck parked on the roadside. The accident took place in Chhattisgarh's Bilaspur district. #PMModi #Raipur #Rally #bilaspur #Accident pic.twitter.com/TNMJaAk0uK
— E Global news (@eglobalnews23) July 7, 2023