Mon. Dec 22nd, 2025

BJP ने बनाई घोषणा पत्र समिति : भूपेश के चिर प्रतिद्वंद्वी सांसद विजय बघेल को बनाया संयोजक

bjp jhanda

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रभारी के ऐलान के बाद चुनाव घोषणा पत्र समिति की भी घोषणा कर दी है। दुर्ग सांसद विजय बघेल को घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया गया है, वहीं रामविचार नेताम, अमर अग्रवाल, शिवरतन शर्मा सह संयोजक बनाये गये हैं। बता दें कि सांसद विजय बघेल दुर्ग जिले से ही हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रिश्तेदार भी हैं। मगर दोनों एक दूसरे के धुर विरोधी हैं और एक दूसरे के खिलाफ कई बार चुनाव भी लड़ चुके हैं। भाजपा ने इस बार पार्टी का घोषणापत्र तैयार करने की अहम जिम्मेदारी विजय बघेल को सौंपी है।

bjp ghoshna patr sami

About The Author