सचिन पायलट के 3 वरिष्ठ कांग्रेस विधायक का बड़ा फैसला, चुनाव लड़ने से किया इनकार
![SACHINE PILOT](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/06/2023_5image_20_39_020875775pilot.jpg)
SACHINE PILOT
Rajasthan Politics: जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में 5 महीने का समय और उसके पहले ही कांग्रेस के तीन मौजूदा विधायक और पायलट के खास माने जाने वाले नेताओं ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। ये नेता वैसे सीएम गहलोत के अंदर खाने खिलाफत भी करते आए है। ऐसे में गहलोत के लिए तो आगे से ही रास्ता साफ हो गया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव नहीं लड़ने वालों में से पहले नंबर पर है भरतसिंह कुंदनपुर। जिन्होंने कई दिनों पहले ही कह दिया था कि वे आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। दूसरे नेता हेमाराम चौधरी हैं, जिन्होंने भी ऐलान कर दिया कि वे भी अब चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं रखते हैं।
पिछली बार पार्टी ने टिकट दे दिया तो लड़ना पड़ा। अब पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और पार्टी के सीनियर विधायक दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने भी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। आपको बता दें कि तीनों विधायक सचिन पायलट के कट्टर समर्थक माने जाते है। चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान करने के बाद अब राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं छिड़ गई हैं।