Sat. Apr 26th, 2025

BIG BREAKING : ऑन लाइन सट्टा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, युवाओं को झांसा देकर खाते खुलवाने वाले गिरोह का हुआ खुलासा

SATTA

0 दस लाख रूपये नगद, 30 मोबाइल, 10 लैपटॉप जब्त
0 275 खातों में रखे 12 करोड़ 30 लाख रूपये सीज

बिलासपुर। प्रदेश में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार करने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने 10 लाख रुपए नगद, 30 मोबाइल, 10 ATM कार्ड और 10 लैपटॉप के साथ 4 आरोपियो गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 275 से अधिक बैंक एकाउंट की पहचान कर उसमे रखे 12 करोड़ 30 लाख रूपये सीज करा दिया है जो ऑनलाइन सट्टा में उपयोग होते थे।

खाते खुलवाकर 50 करोड़ का ट्रांजेक्शन

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह ने बिलासागुड़ी में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि तारबाहर थाने में एक मामला दर्ज हुआ था, जिसमें कॉलेज के युवाओं को ट्रेडिंग करने का झांसा देकर उनसे खाते खुलवाकर ले लिए गए और उसमें 50 करोड़ से अधिक रकम का ट्रांजेक्शन किया गया था। इस अपराध की विवेचना के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि घटना में प्रयुक्त बैंक खातों का प्रयोग ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक, रेड्डी अन्ना में ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए रकम लेन देन में किया गया है।

महादेव एप्प ऑनलाइन सट्टे का कारोबार

आरोपी फर्जी बैंक खाता खोलकर लोगों से ट्रेडिंग के बहाने खाता लेकर दूसरे मोबाइल से लिंक कर ऑनलाइन सट्टा में उपयोग करते थे। जिसमे 24 ऐसे खातों की पहचान की गई, बैंक के कर्मचारी भी ऑन लाइन सट्टा के आरोपियों से मिले हुए है। 275 से अधिक एकाउंट की पहचान कर होल्ड कराये गए है जो ऑनलाइन सट्टा में उपयोग होते थे। 600 vip मोबाइल no जो महादेव एव अन्य सट्टा प्लेटफार्म से संबंधित हैं उनकी पहचान की गई है। इसी तरह सोशल मीडिया हैंडल जो इससे संबंधित है उनकी पहचान की गई है, इन्हें बंद कराया जाएगा।

SATTA KAROBAR

बैंक कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध

फर्जी बैंक खाता खोलने के लिए सार्थक एवम् क्षितिज स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले अपने जान पहचान वाले लोगों को शेयर ट्रेंडिंग का कारण बता कर फर्जी बैंक खाता खोलवाते थे। बैंक रकम ट्रांजेक्शन में प्रयोग होने वाले id पासवर्ड, UPID, कार्ड आदि मुहैया कराने का कार्य करते थे। बैंक खाता खोलने में यस बैंक, एक्सिस बैंक, ICICI, HDFC, IDFC के कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है।

सिम कार्ड में भी अफरा-तफरी

बैंक खाता में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है वह मोबाइल नंबर खाता धारक के नही हैं। छितिज के कहने पर फर्जी मोबाइल नंबर को खाता में रजिस्टर कर दिया गया है, जिससे ऑनलाइन बैंकिंग और UPI ट्रांजेक्शन में ऑनलाइन सट्टा खेलाने वालों को पैसा लेन-देन करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती थी। जहां पर मोबाइल सिम बेचे जाते हैं उन दुकानों में मोबाइल sim अपडेट करते समय एक बार के बजाए दोबारा फिंगरप्रिंट scanner कर लिया गया और दो बार फोटो खीचकर फर्जी सिम कार्ड चालू कर लिया गया। ऐसे सीम कार्ड को महंगे दामों पर ऑनलाइन वेटिंग सट्टा खिलाने वालों को बेचते थे। बिलासपुर में ऐसे मोबाईल दूकान वालों की पहचान की गयी है एवं उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है।

00 गिरफ्तार आरोपी

1 रजत जैन पिता अमरचंद जैन उम्र 27 वर्ष साकिन बैंगलोर
2 क्षितिज भारद्वाज पिता राकेश भारद्वाज उम्र 20 वर्ष साकिन सरकंडा बिलासपुर
3 बॉबी जाघव पिता तोरन जाधव उम्र 28 वर्ष साकिन सिविल लाईन बिलासपुर
4 कार्तिक विश्वकर्मा पिता जगदीश विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष साकिन सरकंडा बिलासपुर

About The Author