CG Elections 2023: चुनाव से पहले PM मोदी ने छत्तीसगढ़ जनता के नाम लिखा पत्र

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता के नाम से एक पत्र लिखा है।
CG Elections 2023: रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। जिसके बाद उन्होंने राज्य की जनता के नाम से एक पत्र लिखा है। पीएम मोदी ने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजनों ने जहां पिछले पांच वर्षों के कुशासन से राज्य को मुक्ति दिलाने की ठान ली है, वहीं भाजपा भी यहां के गरीबों, दलितों और आदिवासी समुदायों के सपनों को साकार करने के लिए पूरी तरह से संकल्पबद्ध है।
छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजनों ने जहां पिछले पांच वर्षों के कुशासन से राज्य को मुक्ति दिलाने की ठान ली है, वहीं भाजपा भी यहां के गरीबों, दलितों और आदिवासी समुदायों के सपनों को साकार करने के लिए पूरी तरह से संकल्पबद्ध है।
राज्य की जनता-जनार्दन के नाम मेरा एक पत्र… https://t.co/Rm1AHg0uih
— Narendra Modi (@narendramodi) November 2, 2023
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण के लिए 7 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी। जिसके बाद वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।