Thu. Jul 3rd, 2025

PM Modi Bastar visit : पीएम मोदी के स्वागत के लिए बस्तर तैयार, जानिए उनका पूरा शेड्यूल

pm modi

PM Modi Bastar visit : छत्तीसगढ़ में कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। PM Modi Bastar visit ऐसे में छत्तीसगढ़ की दोनों प्रमुख पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। दोनों ही पार्टी के केंद्रीय नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी एक हफ्ते में दूसरी बार प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज बस्तर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी सुबह 8:55 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली से रवाना होंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10:55 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से प्रधानमंत्री मोदी लालबाग मैदान पहुंचेंगे। पीएम मोदी लालबाग मैदान में आयोजित कार्य्रकम में शामिल होंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12:50 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट से कर्नाटक के लिए रवाना होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जगदलपुर के लालबाग मैदान से अमृत भारत योजना के तहत जगदलपुर रेलवे स्टेशन के उन्नयन कार्य के लिए भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद डिमरापाल में 230 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। वहीं नगरनार में 23,800 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार एनएमडीसी स्टील प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में भारत सरकार के नए कार्यों का भूमिपूजन और विभिन्न योजनाओं के तहत बनकर तैयार उपक्रमों का भी लोकार्पण करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री अंतागढ़ व ताड़ोकी के बीच नई रेल लाइन और जगदलपुर और दंतेवाड़ा के बीच डबल रेल लाइन परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे। साथ ही ताड़ोकी-रायपुर डेमू रेल सेवा को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बताते चलें कि प्रधानमंत्री मोदी का ये 19 दिन में छत्तीसगढ़ का तीसरा दौरा है। इससे पहले पीएम मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर पहुंचे थे और बीजेपी की ‘परिवर्तन महासंकल्प रैली’ को संबोधित किया था।

 

 

About The Author