Sun. Jun 22nd, 2025

9 वें विकेट के लिए अम्ब्रेला फील्डिंग लगाना था इंगलैंड को

– एशेज -पहला टेस्ट
– ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट से जीता

रायपुर। एशेज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंगलैंड को 2 विकेट से मात देकर 1-0 की बढ़त, सीरीज में बना ली है। यहां बैजबाल सिस्टम इंग्लैंड ने अपनाया था, तो ऑस्ट्रेलिया ने परम्परागत।

क्रिकेट प्रेमियों की नजर लीड्स, इंग्लैंड में खेले गए पहले टेस्ट पर टिकी थी। दरअसल इंग्लैंड कुछ समय से बैजबाल सिस्टम अपना कर खेल रहा है। जिसका अर्थ होता है- जल्दी रन बनाया एवं विकेट भी बचाना। जिसे अपनाने के बाद वह पिछले 15 टेस्ट में से 12 में जीत हासिल कर चुका है। एक में पराजय एवं 2 ड्रा रहे थे। बैजबाल के साथ वह पहली बार ऑस्ट्रेलिया से भिड़ा। चूंकि दोनों के मध्य क्रिकेट की प्रतिष्ठित “एशेज टेस्ट सीरीज चल रही है, जो अपने आप में महत्वपूर्ण है।

ऑस्ट्रेलिया ने परम्परागत तरीका अपनाया, पर देखा जाए तो इंग्लैंड बैजबल के तहत नहीं हारा बल्कि उसके बॉलर चौथी पारी एवं बारिश होने के बाद भी पूरा फायदा नहीं उठा पाए। एक समय तो गेंदबाजों ने शिकंजा कस लिया था। जब उन्होंने 282 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट 227 रनों पर बटोर लिया था। परन्तु 9 वें विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया बॉलर कप्तान एवं साथी बॉलर ने सूझ -बूझकर खेला और 5 -5 रन की साझेदारी कर मैच 2 विकेट से रोमांचक तरीके से मैच जीत लिया।

इंग्लैंड के गेंदबाजों को वही 9 वें विकेट के लिए अम्ब्रेला (छाता ) फील्डिंग सजानी थी। जिसके तहत उन्होंने ख्वाजा का विकेट हासिल किया था। तो परिणाम उनके पक्ष में जा सकता था। रही बैजबाल सिस्टम की तो वह सही था – इसीके चलते उसने पहली पारी में अल्प बढ़त पाई थी, तथा मैच शुरू से रोमांचक बना रहा।

About The Author