Mon. Sep 15th, 2025

अनुराग ठाकुर ने जिम में की एक्सरसाइज, खिलाड़ी ने किया गाइड

पटियाला. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पंजाब के पटियाला पहुंचे, यहां उन्होंने नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स के फिटनेस हॉल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही बॉक्सिंग की ट्रेनिंग कर रहे खिलाड़ियों से मुलाकात की, साथ ही बॉक्सिंग जिम में वर्क आउट भी किया, इस दौरान एक खिलाड़ी उन्हें गाइड करता नजर आया। इसके बाद खेल मंत्री ने एशियाई खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और कोच से बात की और उनसे तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार के कामों को गिनाया। एशियाई खेलों में भारत के 634 खिलाड़ी भाग लेंगे जो इन खेलों के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा दल होगा।

About The Author