BJP National Council Meet Day-2: अमित शाह बोले- ‘तय है 2024 में फिर मोदी सरकार’

BJP National Convention 2024 Updates: राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन राजनीतिक प्रस्ताव रखा है, जिसमें मोदी की गारंटी शामिल किया गया।
BJP National Council Meet Day-2: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चल रहे भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का रविवार को दूसरा और अंतिम दिन है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ समापन होगा।
राष्ट्रीय अधिवेशन 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेताओं ने आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के निधन पर एक मिनट का मौन रखा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने आज के संबोधन में राम मंदिर निर्माण का विशेष जिक्र किया। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि किस तरह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश 2047 में विकसित राष्ट्र बनने जा रहा है।
राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन राजनीतिक प्रस्ताव रखा है, जिसमें मोदी की गारंटी, किसान कल्याण और नारी शक्ति वंदन अधिनियम समेत कई अन्य मुद्दे को शामिल किया गया।,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार की 10 वर्ष की उपलब्धियां गिनाते हुए तीसरी बार भी एनडीए की सरकार बनने का दावा किया।,वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में राम मंदिर का जिक्र किया और कहा कि आज हर रामभक्त और सनातनी प्रफुल्लित है।
भाजप ने संकेत दिया कि वह चुनाव में जनता के बीच विपक्ष की जाति आधारित राजनीति बनाम मोदी की विकासवाद की नीति का विमर्श रखने के साथ ही बंगाल के संदेशखाली की शर्मनाक घटना को भी उछालना चाहेगा।