पंडवानी गायिका उषा बारले के घर पहुंचे अमित शाह, अपना वादा किया पूरा

Amit Shah - Usha Barle
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान भिलाई पहुंचे। यहां उन्होंने पद्मश्री उषा बारले से उनके घर सेक्टर-1 में मुलाकात की। अमित शाह ने उषा बारले के घर में 20 मिनट का समय बिताया। इस दौरान अमित शाह उषा बारले के पूरे परिवार से मिले। केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन को देखते हुए मौके पर सुरक्षा के भारी इंतजाम दिखे। इसके बाद शाह रविशंकर शुक्ल स्टेडियम दुर्ग के लिए रवाना हो गए।
पद्मश्री उषा बारले के घर की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही राज्य के कई जिलों से टीआई और अन्य बड़े अधिकारियों को बुलाया गया था।

अमित शाह ने निभाया अपना वायदा
उषा बारले ने कहा कि जब मैं पद्मश्री अवार्ड लेने गई थी तो अमित शाहजी के साथ हमें होटल में भोजन करने का अवसर मिला था। भोजन के दौरान अमित शाह जी ने मुझसे पूछा कि आप कहां से हैं? मैंने बताया कि मैं भिलाई छत्तीसगढ़ से हूं तो शाहजी बोले मैं तो छत्तीसगढ़ जाते रहता हूं तो मैंने उनसे कहा था कि जब आप छत्तीसगढ़ आएं तो भिलाई मेरे घर जरूर आइएगा। उस दिन अमित बाबू ने कहा था कि मैं आपके घर जरूर आऊंगा। आज बाबू ने मेरी कुटिया में कदम रखा, मेरी छोटी सी कुटिया पवित्र हो गई।
22 मार्च को मुझे पद्मश्री सम्मान दिया गया और उस दिन का वायदा पूरा करने आज 22 जून को देश के गृहमंत्री अमित शाह जी, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मेरे घर पधारे, सभी परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर सबको अपना आशीष दिया।