अमित शाह फिर आ रहे छत्तीसगढ़, विधानसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा
![AMIT SHAH](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/07/AMIT-SHAH-2.jpeg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दो दिनों के दौरे के बाद गृह मंत्री अमित शाह अब 14 जुलाई को एक बार फिर रायपुर आएंगे। यहां वे माथुर, मांडविया के चुनाव प्रभारी बनने के बाद की अगली रणनीति पर संगठन की बैठक लेंगे। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल होंगे।
सभी विधानसभा क्षेत्रों की मंगाई रिपोर्ट
पार्टी के सूत्रों के मुताबिक अमित शाह ने सभी विधानसभा क्षेत्रों की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही बीजेपी कहां कमजोर है और कहां मजबूत इसकी भी रिपोर्ट मंगाई है। वहीं विधानसभाओं के मुद्दे भी रिपोर्ट में शामिल किए जाएंगे। बता दें कि अमित शाह ने दो दिन पहले दिग्गजों के साथ बैठक के बाद प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन को एक प्रारूप दिया है। इस प्रारूप के आधार पर हर विधानसभा की जानकारी एकत्रित करना है।
भाजपा विधायकों की भी मंगाई जानकारी
मौजूदा भाजपा विधायक की सीटों की भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है कि उनकी वर्तमान स्थिति क्या है। 8 दिन बाद वे बैठक कर इसकी समीक्षा करेंगे। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ भाजपा की नई टीम से शाह खुश नजर आए। वे 15 घंटे रायपुर में रहे इसमें ज्यादा समय प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नारायण चंदेल के साथ बिताया। उन्होंने पुराने नेताओं को मिलकर साथ चलने की हिदायत भी दी।