क्रेडिट-डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए, RBI के नए नियम से होंगे कई फायदे

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने क्रेडिट कार्ड (credit card) और डेबिट कार्ड (debit card) को लेकर नया ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद डेबिट हो या क्रेडिट कार्ड पर असर पड़ने वाला है। कार्ड के नियमों में बदलाव के साथ ही RBI ने ये भी कहा है कि किसी भी कार्ड को एक खास नेटवर्क के लिए नहीं बल्कि सभी नेटवर्क के लिए उपयोग में लाया जाना चाहिए।

1 अक्टूबर से लागू होंगे ये नए नियम
आरबीआई (RBI) ने सभी बैंकों को एक नया सर्कुलर जारी किया है। इस नए सर्कुलर में किए गए बदलाव अक्टूबर से लागू किए जाएंगे। जो पहले से क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर जो नया कार्ड लेने वाले हैं उन्हें अब अपने पसंद का कार्ड नेटवर्क चुनने की आजादी होगी। पहले ऐसा नहीं था।

अब एक से दूसरे नेटवर्क में करें पोर्ट
जैसे हम अपने मोबाइल का सिम एक कंपनी से दूसरी कंपनी में पोर्ट करते हैं ये ठीक वैसा ही है। अब अगर आपके पास विजा कार्ड है तो उसे रुपए कार्ड में पोर्ट करा सकते हैं। और ये 1 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। इससे कई फायदे आपको मिल सकते हैं।

भारत में पांच कार्ड नेटवर्क मौजूद
भारत में पांच कार्ड नेटवर्क इस समय ऑपरेशन में है। एक मास्टर कार्ड, दूसरा वीजा कार्ड, तीसरा रुपए कार्ड, चौथा अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड और पांचवां डाइनर्स क्लब है।

RBI के नए फैसले के हिसाब से अब बैंक आपसे पूछेगा कि आप कौन सा कार्ड चाहते हैं? किस कंपनी का क्रेडिट कार्ड आप लेना चाहते हैं। इससे आपके लिए ये समझना आसान होगा कि आपको किस कार्ड में क्या फायदा मिलेगा, या फिर किस कार्ड को लेने से आपको ज्यादा फायदा होगा या कार्ड नेटवर्क कंपनी को या फिर बैंकों को।

वीजा, मास्टर और अमेरिकन एक्सप्रेस (Visa, Master and American Express) अमेरिका की कंपनी है। फिलहाल ज्यादातर बैंकों में यही तीन कार्ड कस्टमर्स को दिए जाते हैं। इससे भारत में लोगों के बीच क्रेडिट कार्ड को लेकर लोगों में जागरुकता बहुत कम है। ऐसा करने से लोगों में कार्ड को लेकर जागरुकता फैलेगी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews