मशहूर फिल्म स्टार की बेटी बनी इंडियन आर्मी में अग्निवीर, एक्टर ने खुद पोस्ट कर दी जानकारी

ravi_kishan_daughter_ishita_shukla

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन इस बार अपनी बेटी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। जहां हर फिल्मी सितारा अपने बच्चों को एक्टर बनाने की जिद पकड़े नजर आता है, बार-बार नेपोटिज्म का मुद्दा तूल पकड़ता है, वहीं अब रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला अग्निपथ योजना के तहत रक्षा बलों का हिस्सा बन चुकी हैं। वह भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत डिफेंस फोर्स में शामिल हो गई हैं। इस खबर को रवि किशन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है।

अग्निपथ योजना भारतीय नागरिकों के लिए एक सेना भर्ती कार्यक्रम है। इस योजना का उद्देश्य सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए कर्मियों की भर्ती करना है और युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देती है। इस साल की शुरुआत में रवि किशन ने अपनी बेटी के डिफेंस फोर्स में शामिल होने की इच्छा जताई थी। जनवरी में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान अभिनेता ने कहा था कि इशिता दिल्ली निदेशालय की सेवन गर्ल्स बटालियन की कैडेट का हिस्सा थीं, जिसने उस दिन परेड में हिस्सा लिया था।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews