Wed. Jul 2nd, 2025

Adhir Ranjan Chaudhary ने केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप, संविधान की कॉपी में सोशलिस्ट और सेक्युलर शब्द गायब’

Adhir Ranjan Chaudhary ने केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप

Adhir Ranjan Chaudhary ने केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप

Adhir Ranjan Chaudhary : देश के नए संसद भवन में मंगलवार को केंद्रीय कानून मंत्री ने अर्जुन राम मेघवाल ने महिला आरक्षण बिल को पेश किया।Adhir Ranjan Chaudhary इसे नारी शक्ति वंदन अधिनियम नाम दिया गया है। नए संसद भवन में पेश होने वाला यह पहला विधेयक है। इसी बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगया है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि संविधान की जो नई कॉपी सांसदों को दी गई है, उसमें ‘समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष’ शब्द को हटा दिया गया है।

संविधान से ‘समाजवादी धर्मनिरपेक्ष’ शब्द गायब
Adhir Ranjan Chaudhary एक इंटरव्यू में कांग्रेस नेता ने कहा, “ संविधान की जो नई प्रतियां आज (19 सितंबर) हमें दी गईं, जिसे हम हाथ में लेकर (नए संसद भवन) में प्रवेश कर गए, उसमें इसकी प्रस्तावना शामिल ‘समाजवादी धर्मनिरपेक्ष’ शब्द हैं नहीं है”। हम जानते हैं कि ये शब्द 1976 में एक संशोधन के बाद जोड़े गए थे, लेकिन अगर आज कोई हमें संविधान देता है और उसमें ये शब्द नहीं हैं, तो यह चिंता का विषय है… उनका इरादा है संदेहास्पद। यह बड़ी चतुराई से किया गया है। यह मेरे लिए चिंता का विषय है। मैंने इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की लेकिन मुझे इस मुद्दे को उठाने का मौका नहीं मिला…”

सोनिया गांधी करेंगी चर्चा की शुरुआत
Adhir Ranjan Chaudhary बता दें कि बुधवार को नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर चर्चा की जाएगी। बहस में भारतीय जनता पार्टी की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, समृति ईरानी, भारती पवार, दीया कुमारी समेत कई महिला नेता अपना पक्ष रखेंगी। वहीं विपक्ष की तरफ से सोनिया गांधी चर्चा की शुरुआत करेंगी।

About The Author