गले में टमाटर और अदरक की माला डालकर राज्यसभा पहुंचे AAP सांसद सुशील गुप्ता, सभापति ने जताई नाराजगी

NEW DELHI: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद सतीश गुप्ता टमाटर की बढ़ती कीमतों के खिलाफ टमाटर और अदरक की माला पहनकर राज्यसभा में पहुंचे। सभापति जगदीप धनखड़ ने आप सदस्य के इस आचरण पर आपत्ति जताई और दुख भी व्यक्त किया। आप के सदस्य सतीश गुप्ता टमाटर की माला पहनकर उच्च सदन में भी बैठे।

बता दें कि इन दिनों देश के कई हिस्सों में टमाटर 250 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। तो अदरक लगभग 320 रुपये किलो बिक रही है। इसी महंगाई के चलते लोकसभा में चल रहे अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा में शामिल होने आप सांसद सुशील कुमार गुप्ता टमाटर और अदरक की माला पहनकर संसद पहुंचे थे।

सुशील कुमार गुप्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टमाटर और अदरक की माला पहनी अपनी तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘संसद से 100 मीटर की दूरी पर भी टमाटर खरीदने के लिए लंबी लाइन लगी है। पिछले कई दिनों से हम संसद में मोदी जी को खोज रहे हैं, लेकिन वो पता नहीं कहां गायब हैं।’

तो वही आप आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा, तो क्या अब गरीब की महंगाई का मुद्दा सदन में उठाना भी गुनाह हो गया है? भाजपा वाले सोने की माला पहन कर आते है तो आपत्ति नहीं। आप सांसद सुशील कुमार गुप्ता गरीब का सोना ‘टमाटर’ की माला पहनकर गये तो आपत्ति क्यों? पहले भाजपा वालों की सोने हीरे की माला उतरवाओ। महंगाई का मुद्दा उठायेगी आम आदमी पार्टी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews