3 मंजिला शोरूम पर लगी भीषण आग, पांच लोग जिंदा जले

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सीपरी बाजार इलाके में इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से शोरूम में लगी थी, घटना में पांच लोगों की झुलसकर मौत हो गई।आग लगने के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है।
सीपरी बाजार इलाके में स्थित तीन मंजिला इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम और एक स्पोर्ट्स स्टोर में आग लगी थी। देखते देखते शोरूम धू-धू कर जलने लगा। सूचना पर फायर ब्रिगेड की 50 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दरअसल आग लगने के बाद कुछ लोग अंदर फंस गए थे। आग पर काबू पाए जाने के बाद जानकारी मिली कि तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है।
आग में झुलसने से यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर रजनी राजपूत समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। इसके आलावा अब तक 7 लोगों को बाहर निकाल लिया गया हैं भीषण आग को देखते हुए सेना को कमान सौंप दी गई थी।
आग की लपटें और धुआं 10 किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। इस आग को बुझाने में यूपी और एमपी के अलग-अलग जिलों की दमकल की और करीब 50 गाड़ियों के साथ ही प्रशासन ने सेना को बुलाया। देर तक 3 मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी क्योंकि शव बुरी तरह जल गए हैं। डीएम ने हादसे की जांच का आदेश दिया है।