Thu. Jul 3rd, 2025

स्वतंत्रता दिवस का उल्लास-उमंग दिनभर -चंहुओर दिखा

रायपुर। स्वतंत्रता दिवस पर लोगों ने ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद अवकाश समय को अपने-समूह के साथ उपयोग किया।

सुबह-स्कूलों, मोहल्लों, वार्डों, संस्थाओं में ध्वजारोहण कार्यक्रम समय अपनी सुविधानुसार रखा था। ज्यादातर जगहों पर पूर्वान्ह 9.30 से 10 बजे तक ध्वजारोहरण हो चुका था। जिसके बाद मिष्ठान वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। पूर्वान्ह 11 बजे तक तकरीबन सभी जगहों पर कार्यक्रम सम्पन्न हो गया था।

मध्यान्ह दोपहर का भोजन करके लोग छोटे-छोटे समूह में अपने परिचितों, रिश्तेदारों से मिलने या पिकनिक चले गए। कुछ लोग बाग-बगीचों में घूमते रहे। तो वही छोटे- मंझोले समूह में धार्मिक स्थलों, पर्यटक स्थलों या लांग ड्राइव पर चले गए।

छोटे बच्चों समेत बड़े बुजुर्ग-महिलाएं सपरिवार निकले थे। ऐसे लोग मध्यान्ह अपरान्ह से लेकर शाम तक स्थलों पर स्वतंत्रता दिवस मनाते रहे। वे राष्ट्रभक्ति पूर्ण गीते , किस्से एवं शहीद की वीरता वाली घटनाओं पर (कहानी) चर्चा करते रहे। तो कुछ लोग नाटक के माध्यम से स्वतंत्रता आंदोलन को रूपांतरित करते देखे गए। मौके पर खेल का आनंद भी लेते रहे। मसलन फुटबॉल,बैडमिंटन, दौड़, ऊंची लंबी कूद,पिट्टुल, कुर्सी दौड़, मटका फोड़, अंताक्षरी आदि। शाम ढलते-ढलते लोग वापस होने लगे थे। कुछ कालोनियों,मोहल्लों-चौक चौराहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम देर-शाम तक चलते रहे। जिसमें सभी आयु वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया।

About The Author