Sun. Jul 6th, 2025

कलयुग का बढ़ता प्रकोप! मां ने 8 महीने के बच्चे को बेचकर खरीदा iPhone

पश्चिम बंगाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कपल पर कथित तौर पर इंस्टाग्राम रील्स बनाने का ऐसा शौक चढ़ा कि उन्होंने अपने 8 महीने के बच्चे को ही बेच दिया। ये घटना उत्तर 24 परगना के पानीहाटी के गांधीनगर इलाके की है। जानकारी के अनुसार, कपल के पास पैसे नहीं थे और वो रील्स बनाने के लिए iPhone 14 खरीदना चाहते थे, इसलिए उन्होंने बच्चे को बेच दिया। पुलिस ने बच्चे को बरामद कर उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दंपति को रील्स बनाने का शौक था। इसके लिए महंगा फोन खरीदने की चाहत में कपल ने अपने कलेजे के टुकड़े का सौदा कर दिया। गांधीनगर के आरोपी और बच्चे को खरीदने वाली महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, जयदेव और साथी नाम के कपल की 7 साल की बेटी और 8 महीने का बेटा है। घटना रविवार (24 जुलाई) को सामने आई, लेकिन कहा जा रहा है कि मामला डेढ़ महीने पुराना है। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दंपति को हिरासत में ले लिया है साथ ही बच्चे को खरीदने वाली महिला प्रियंका के कब्जे से बच्चे को छुड़ा लिया है।

एक पड़ोसी के मुताबिक, कपल ने अपने बच्चे का दो लाख रुपये में सौदा किया था। बच्चा बेचने के बाद जो रकम मिली, उससे पहले आईफोन खरीदा, फिर हनीमून के लिए दीघा और अन्य जगहों पर गए। उधर, जयदेव के पिता कामई चौधरी के मुताबिक, उनके बेटे ने पोते के बारे में बताया था कि उसे मामा के घर भेज दिया है। बाद में मुझे पता चला कि बच्चे को बेच दिया गया है। आरोपी जयदेव के पिता ने अपने बेटे और बहू पर प्रताड़ना का भी आरोप लगाया।

About The Author