Raghav Chadha के सिर पर कौवे ने मारी चोंच, वायरल हो रही यह तस्वीर

Raghav Chadha संसद (Parliament) के अंदर आम आदमी पार्टी समेत पूरा विपक्ष केंद्र की सरकार (Modi Govt) के खिलाफ हमलावर है। 20 जुलाई से संसद सत्र शुरू हुआ है और तभी से विपक्ष ने सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। संसद के अंदर मचते हंगामे के बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (AAP MP Raghav Chadha) पर एक कौवे ने हमला किया है।
कौवे ने राघव चड्ढा के सिर में चोंच मारी
राघव चड्ढा जब संसद भवन पहुंचे थे और सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने जा रहे थे, तभी एक कौवे ने उन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि कौवे ने राघव चड्ढा के सिर में चोंच मारी है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का फोटो वायरल हो रहे हैं।
राघव चड्ढा के फोटो हुए वायरल
फोटो में देखा गया है कि राघव चड्ढा अपने हाथों में कुछ दस्तावेज लेकर जा रहे थे और इस दौरान वो फोन पर किसी से बात भी कर रहे थे। इस दौरान एक कौवे ने उन पर हमला किया। तस्वीर में राघव चड्ढा कौवे से बचते भी नजर आए।
बीजेपी ने कसा चड्ढा पर तंज
इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राघव चड्ढा ने तंज कसा है। दिल्ली बीजेपी ने ट्विटर पर लिखा, ‘झूठ बोले कौवा काटे, आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा!’
झूठ बोले कौवा काटे 👇
आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा ! pic.twitter.com/W5pPc3Ouab
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) July 26, 2023