इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच की पुनरावृत्ति रहा भारत- वेस्टइंडीज मैच

पोर्ट आफ स्पेन टेस्ट ड्रा
वेस्टइंडीज। पोर्ट आफ स्पेन में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। जिसका अंदेशा था वही हुआ। पांचवे दिन का खेल बारिश ने सारा दिन खुद खेलकर धो डाला।
भारत-वेस्टइंडीज के मध्य मात्र 2 टेस्ट मैच की सीरीज भारत ने 1-0 से जीत ली। पर उसके हाथ आया दूसरा मौका निकल गया। बारिश ने लगातार तीसरे दिन खलल डाला। यह टेस्ट मैच इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के मध्य 1 दिन पूर्व खेले गए मैनचेस्टर चौथे टेस्ट (एशेज) की एक तरह से पुनर्रावृत्ति थी। जब वहां इंग्लैंड के हाथ आई जीत को पांचवे दिन की दिन भर हुई बारिश ने छीन लिया था नतीजतन ऑस्ट्रेलिया ड्रा के चलते बच गया।
टेस्ट मैच में कप्तान रोहित ने दोनों पारी में अर्धशतक जड़ कर फार्म में लौटने के संकेत दिए। तो वही यशस्वी ने पहली पारी में अर्धशतक जड़ा। परन्तु विराट कोहली ने शतकीय पारी खेल अपने टेस्ट जीवन का 29 वां शतक बनाया। सिराज, अश्विन, जड़ेजा ने अच्छी गेंदबाजी-बल्लेबाजी की।
आमतौर पर देखा जाता रहा है कि विराट कोहली ने जब-जब अच्छा प्रदर्शन कर सर्वाधिक रन टीम में बनाए तब-तब अक्सर मैच या तो ड्रा या हार मिली। बहुत कम मौकों पर उक्त स्थिति में भारत जीता है। इसे अजीब संयोग ही कहा जा सकता है। कि विराट के अच्छे प्रयास बाद जीत नहीं मिल पाई। खैर ! मैच में जीत हार ड्रा लगा रहता है। पर जीत का आनंद तब आता है जब टक्कर (मुकाबला) बराबरी वाले से हो। वेस्टइंडीज फिलहाल भारत की “ए” क्रिकेट टीम से टक्कर लायक है। यह सीरीज एक तरफा सी थी।