सड़क पर उतरकर हंगामा करके कुछ नहीं होने वाला’- चिराग पासवान

मणिपुर (Manipur) में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की घटना की पूरे देश में आलोचना हो रहा है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। देश भर घटना के विरोध में प्रदर्शन हो रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों की खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की बात कही थी। संसद के मानसून सत्र में भी मणिपुर का मुद्दा गूंज रहा है।
सड़क पर हंगामा करने से कुछ नहीं होगा
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने विपक्षी सांसदों के सदन में हंगामे का विरोध जताते हुए कहा कि विपक्ष चर्चा करना ही नहीं चाहता है। उन्होंने कहा कि पहले विपक्ष चर्चा तो शुरु करें। जब तक चर्चा शुरु नहीं करेंगे तब तक जनता तक ये बात कैसे जाएगी कि विपक्ष क्या सोच रहा है या सत्ता पक्ष क्या सोच रहा है सड़क पर उतरकर हंगामा करके कुछ नहीं होने वाला है।
राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा
एक ओर संसद में सरकार इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है तो दूसरी ओर विपक्ष पीएम मोदी के बयान की मांग को लेकर हंगामा कर रहा है। राज्यसभा में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के दौरान सभापति और TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन के बीच तीखी बहस हुई।