Thu. Dec 25th, 2025

पीएम मोदी 8.15Km लंबे अंतरा-सिमरिया पुल प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन

यह पुल पटना के मोकामा और बेगूसराय के बीच सीधे संपर्क स्थापित करेगा। नया पुल पुराने 2-लेन रेलवे-सड़क पुल “राजेंद्र सेतु” के समानांतर बनाया गया है, जो वर्तमान में जर्जर हालत में है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 21 अगस्त (शुक्रवार) को बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर 8.15 किलोमीटर लंबे औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना में 1.86 किलोमीटर लंबा 6-लेन गंगा नदी पर बना पुल भी शामिल है। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 1,870 करोड़ रुपये से अधिक है। यह पुल पटना के मोकामा और बेगूसराय के बीच सीधे संपर्क स्थापित करेगा। इससे बिहार की कनेक्टिविटी में और सुधार होगा। यह नया पुल पुराने 2-लेन रेलवे-सड़क पुल “राजेंद्र सेतु” के समानांतर बनाया गया है, जो वर्तमान में जर्जर हालत में है।

100 किलोमीटर से अधिक की अतिरिक्त दूरी होगी कम

राजेंद्र सेतु की खराब स्थिति के कारण भारी वाहन अधिक दूरी तय कर पुनः मार्ग बदलने को मजबूर होते थे। नया पुल भारी वाहनों के लिए उत्तर बिहार (बेगूसराय, सुपौल, मधुबनी, पूर्णिया, अररिया आदि) और दक्षिण बिहार (शेखपुरा, नवादा, लखीसराय आदि) के बीच यात्रा में 100 किलोमीटर से अधिक की अतिरिक्त दूरी को कम करेगा। इससे क्षेत्र के अन्य हिस्सों में ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी, क्योंकि भारी वाहन अब लंबा चक्कर नहीं लगाएंगे। इस पुल से आसपास के इलाकों, विशेष रूप से उत्तर बिहार के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा, जो कच्चे माल की आपूर्ति के लिए दक्षिण बिहार और झारखंड पर निर्भर हैं।

 

About The Author