‘हम संवेदनशील हैं, चर्चा में भाग लेना चाहते हैं लेकिन विपक्ष जिम्मेदारी से भाग रहा’- अनुराग ठाकुर

मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई बर्बर घटना पर देश में हर तरफ आक्रोश देखा जा रहा है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राज्य सरकार भी एक्शन में आ गई है। मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मणिपुर का मुद्दा सदन तक पहुंच गया और सत्ता पक्ष का आरोप है कि विपक्ष इस मुद्दों पर चर्चा की जगह बवाल काट रहा है।

सदन में मणिपुर की घटना पर हंगामा
मानसून सत्र के दूसरे दिन दोनों सदनों में मणिपुर बर्बरता पर जोरदार हंगामा हुआ। विपक्ष लगातार इस मुद्दों को लेकर सदन में हंगामा कर रही है और इस पर चर्चा की मांग कर रही। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की ओर से गुरुवार को ही यह साफ कर दिया गया था कि इस मुद्दे पर सदन में बहस के लिए सरकार तैयार है बावजूद विपक्ष का सदन में हंगामा जारी है। विपक्ष के हंगामे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

विपक्ष के हंगामे पर अनुराग ठाकुर की कड़ी प्रतिक्रिया
सदन में मणिपुर की घटना पर विपक्ष के हंगामे को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष चर्चा से क्यों भाग रहा है? देश की जनता जब एक उम्मीद के साथ संसद सत्र की ओर देखती है और यह विपक्षी दल मुद्दों को नहीं उठाने देते, चर्चा में भाग नहीं लेते तो अपने आप में ही इनकी भूमिका पर प्रश्न चिह्न खड़ा होता है। हम संवेदनशील हैं और चर्चा में भाग लेना चाहते हैं लेकिन विपक्ष जिम्मेदारी से भाग रहा है और चर्चा से भी भाग रहा है।

नए-नए तरीके से चर्चा को रोकना प्रयास-प्रह्लाद जोशी
मणिपुर की घटना पर दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे की वजह से कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। विपक्ष के हंगामें पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्ष नए-नए तरीके से चर्चा को रोकना और बहस करना ये बिल्कुल गलत है। पीएम मोदी के नेतृत्व में हम सार्थक चर्चा करना चाहते हैं इसलिए वो सहयोग करें लेकिन वे चर्चा ही नहीं करना चाहते हैं। वे हर बार ऐसे मुद्दे लाते हैं जिसमें मुद्दा नहीं रहता है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews