बाल बाल बचे CM Shivraj Singh Chouhan, बिजली गिरने से हेलीकॉप्टर खराब हुआ

CM Shivraj Singh Chouhan : MP के सीएम Shivraj Singh Chouhan उज्जैन के पास नागदा में बाल बाल बच गए। वे नागदा से लौटने के लिए हेलीकॉप्टर में बैठनेवाले थे कि पास में आकाशीय बिजली गिर गई। हालांकि सीएम शिवराजसिंह इसकी चपेट में आने से बच गए पर इससे हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह को कार से भोपाल लौटना पड़ा।
CM Shivraj Singh Chouhan गुरुवार को नागदा में थे। उन्होंने वहां एक रोड शो किया और जनसभा को संबोधित करते हुए नागदा को जिला बनाने की घोषणा की। इस कार्यक्रम के बाद वे देर शाम भोपाल वापस लौटने के लिए हेलीपैड पर आए लेकिन यहां हादसा हो गया। हेलीकॉप्टर खराब हो जाने के बाद सीएम शिवराजसिंह चौहान कार से भोपाल आए।
सीएम ने नागदा में रथ में सवार होकर मेगा रोड शो किया। इसके साथ ही वहां उन्होंने एक जनसभा भी संबोधित की। सीएम ने कार्यक्रम में नागदा-खाचरौद विधानसभा में 216 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। खास बात यह रही कि उन्होंने यहां नागदा को जिला बनाने की घोषणा की। उन्होंने उन्हेल को भी तहसील बनाने की घोषणा की। सीएम ने यहां सामुदायिक भवन और सीएम राइज स्कूल खोलने की भी घोषणा की।
इसके बाद शिवराज सिंह चौहान भोपाल वापस जाने के लिए रवाना हुए लेकिन अचानक मौसम बिगड़ गया। वे हेलीपैड पर पहुंचकर हेलीकॉप्टर में बैठते, इससे पहले ही अचानक जोरदार आवाज के साथ बिजली गिर गई। सीएम शिवराजसिंह इससे बाल बाल बच गए लेकिन हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह को बाय रोड भोपाल जाना पड़ा।