Sun. Jul 20th, 2025

Uttarakhand helicopter crash: केबल से टकराई थी चॉपर की ब्लेड, रिपोर्ट में सामने आई हादसे की वजह

Uttarakhand helicopter crash: विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (AAIB) ने उत्तराखंड हेलीकॉप्टर दुर्घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है. इस दुर्घटना में पायलट समेत छह लोगों की मौत हो गई थी, और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया था.

 

Uttarakhand helicopter crash: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 8 मई 2025 को एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का बेल 407 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसके बाद अब विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (AAIB) ने इस हेलिकॉप्टर दुर्घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है. चॉपर की ब्लेड केबल से टकराई थी. इस दुर्घटना में पायलट समेत छह लोगों की मौत हो गई थी, और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया था. हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना उत्तराकाशी में गंगनानी के पास हुई थी. ये हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को गंगोत्री धाम लेकर जा रहा था.

विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (AAIB) की शुरुआती रिपोर्ट में सामने आया है कि हेलीकॉप्टर का रोटर ब्लेड ओवरहेड केबल से टकरा गया था, जिसके बाद हेलिकॉप्टर पहाड़ी से नीचे गिर गया. 250 फीट गहरी खाई में एक पेड़ से टकराकर रुक गया. इस हादसे के मूल कारण का पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई पर काम किया जा रहा है.

दुर्घटना के बाद हेलीकॉप्टर नष्ट हुआ था

एएआईबी ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने 8 मई को सुबह 8.11 बजे खरसाली हेलीपैड से उड़ान भरी थी. हादसा 8:35 बजे उत्तरकाशी के गंगनानी में हुआ. दुर्घटना के बाद हेलीकॉप्टर नष्ट तो हो गया, लेकिन उसमें आग नहीं लगी. अपनी निर्धारित ऊंचाई से हेलीकॉप्टर 20 मिनट तक उड़ने के बाद नीचे उतरने लगा.

ओवरहेड फाइबर केबल से टकराया था विमान

उत्तरकाशी में गंगनानी के पास उत्तरकाशी-गंगोत्री रोड पर पायलट ने हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग का प्रयास किया. उस दौरान हेलीकॉप्टर का मेन रोटर ब्लेड सड़क के साथ-साथ चलने वाली ओवरहेड फाइबर केबल से टकरा गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि सड़क किनारे लगे कुछ धातु के बैरिकेड को नुकसान पहुंचा. रोल्स रॉयस इंजन से चलने वाले इस हेलीकॉप्टर को 2008 में बनाया गया था.

अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने जांच प्रक्रिया के लिए अपने मान्यता प्राप्त प्रतिनिधियों तथा तकनीकी विशेषज्ञों की नियुक्ति की है.

About The Author