‘ये तो कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन हो रहा है’ : विपक्ष की बैठक पर पीएम मोदी ने किया कटाक्ष

PM MODI

पोर्ट ब्लेयर में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने बंगलुरु में हो रही विपक्षी दलों की बैठक को लेकर जमकर कटाक्ष किया है। यहां वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा, “भारत की बदहाली के जिम्मेदार कुछ लोग अपनी दुकान खोलकर बैठ गए हैं।”

पीएम मोदी ने कहा, “2024 के चुनाव के लिए हो रही 26 राजनीतिक दलों की बैठक पर ये बड़ा फिट बैठता है कि ये लोग गा कुछ रहे हैं, हाल कुछ है, लेबल कुछ है और माल कुछ है…इनकी दुकान पर दो चीजों की गारंटी मिलती है। ये अपनी दुकान पर जातिवाद का जहर बेचते हैं और दूसरा असीमित भ्रष्टाचार करते हैं। आज कल ये लोग बेंगलुरु में जुटे हैं।”

उन्होंने कहा, “जब ये लोग कैमरे के सामने एक फ्रेम में आ जाते हैं तो पहला विचार देश के लोगों के मन में यही आता है कि लाखों करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार। इसलिए देश की जनता कह रही है कि ये तो कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन हो रहा है।”

पीएम मोदी ने कहा, “इस बैठक की एक और खास बात है, अगर कोई करोड़ों रुपये के घोटाले में जमानत पर है तो उसे बहुत सम्मान की नजर से देखा जाता है। अगर पूरा का पूरा परिवार जमानत पर है तो उसकी और ज्यादा खातिर होती है।”

“अगर किसी दल का कोई वर्तमान मंत्री भ्रष्टाचार के मामले में जेल जाता है तो उसे एक्स्ट्रा नंबर देकर स्पेशली बुलाया जाता है। अगर कोई किसी समाज का अपमान करता है, अदालत से सजा पाता है तो उसकी बड़ी आवभगत होती है।”

गौरतलब है कि मंगलवार को बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक का दूसरा दिन है। इस बैठक में 26 राजनीतिक दल हिस्सा ले रहे हैं। दूसरी तरफ दिल्ली में भी एनडीए गठबंधन की बैठक हो रही है, जिसमें 38 राजनीतिक दल शामिल होंगे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews