Asian Games Team India Squad: एशियन गेम्स के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, रुतुराज को मिली कप्तानी

Asian Games Team India Squad: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सितंबर में होने वाले एशियाई खेलों के लिए मेंस क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कमान रुतुराज गायकवाड़ के पास होगी होगी। 15 सदस्यीय इस टीम में कई ऐसे चेहरों को शामिल किया गया है जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में दमदार खेल का प्रदर्शन किया। इस टीम में रिंकू सिंह, प्रभसिमरन सिंह, तिलक वर्मा और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। एशियाई खेलों का आयोजन 23 सितंबर से आठ अक्टूबर के बीच चीन के हांगझोउ में किया जाएगा।

इस टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं जिन्हें सीनियर टीम में खेलने का मौका मिल चुका है। वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई और आवेश खान जैसे खिलाड़ी हैं जो सीनियर टीम के लिए इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा और साई सुदर्शन को स्टैंडबाय पर रखा गया है।

BCCI ने एशियन गेम्स को लेकर पहले ही साफ कर दिया था कि वो इन गेम्स के लिए दूसरे स्तर की टीम भेजेंगे, जिसमें युवा खिलाड़ियों को तवज्जो दी जाएगी। एशियन गेम्स में टी20 क्रिकेट खेला जाएगा।

रिंकू सिंह को मिला मौका
आईपीएल 2023 में अपनी तूफानी बैटिंग से धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह को भी एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। रिंकू ने केकेआर के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन किया था, जिसके कारण भारतीय टीम में उनकी दावेदारी मजबूत हुई है। वेस्टइंडीज दौरे पर भी रिंकू सिंह के नाम की चर्चा हुई थी लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया। रिंकू के अलावा पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को भी टीम में जगह मिली है।

Asian Games 2023 के लिए भारतीय मेंस टीम- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews