भारत के दहलीज पहुंची जीत

– पहले क्रिकेट टेस्ट में वेस्टइंडीज की शनिवार की पारी से हार तय !

रायपुर। डोमोनिका (वेस्टइंडीज) में भारत और वेस्टइंडीज के मध्य खेले जा रहे पहले टेस्ट में चौथे शनिवार को ही नतीजा आ सकता है। भारत की पारी से जीत लगभग तय हो गई है।

मेजबान वेस्टइंडीज डोमिनिका टेस्ट में असहाय नजर आई है। पहली पारी में बल्लेबाजी में बुरी तरह फेल होने के बाद, उसे गेंदबाजी से भी कामयाबी नहीं मिली। भारत ने तीसरे दिन 262 रन, 2 विकेट से आगे का खेल शुरू किया। यशस्वी-विराट ने शतकीय साझेदारी कर स्कोर 421 तक पहुंचा दिया। मेजबान वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की खासी धुनाई यशस्वी, विराट ने की। यशस्वी के171 एवं विराट कोहली 76 रन पर आउट होने के बाद जडेजा ने भी कुछ हाथ दिखाए। आखिर भारत ने 421 रन, 8 विकेट पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।

जवाब में उतरी वेस्टइंडीज को अब पारी की हार से बचने 271 रन बनाने हैं। जबकि उसने शुक्रवार को अपनी दूसरी महत्वपूर्ण पारी में महज 58 रनों में 5 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए हैं। ऐसे में शनिवार चौथे दिन उसकी हार तय दिख रही है। अब देखना है कि वह पारी से शर्मनाक हार बचा पाएगी कि नहीं। तब जबकि अश्विन-जडेजा फार्म में बने हुए हैं। दोनों ने 2-2 विकेट हासिल किए हैं। तीनों दिन के खेल से लगा की वेस्टइंडीज की “बी” टीम खेल रही। मेजबान का घर के अंदर पस्त हो जाना उसके शानदार क्रिकेट युग के अस्त होने का साफ संकेत हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews