कार ने मारी ट्रक को ठोकर, दुर्घटना में 4 लोगों की मौत
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/07/asd_1689246847.webp)
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बड़ा हादसा हुआ है। नेशनल हाईवे 152 डी पर गांव बचीनी फ्लाई ओवर के पास स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे कार में सवार 4 व्यक्तियों की माैत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। कार दिल्ली से नारनौल की तरफ जा रही थी। इसमें सवार सभी 6 लोग नांगलोई दिल्ली के रहने वाले हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों एंबुलेंस के माध्यम से नागरिक अस्पताल पहुचाया। वहीं घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस हादसे को लेकर छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार 6 लोग कार से नारनौल जा रहे थे। नेशनल हाइवे (152डी) पर बचीनी के पास कार ने आगे जा रहे ट्रक को टक्कर मार दी। जिससे 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। और एक ढाई साल की बच्ची सहित 4 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शवों को कार से निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से नागरिक अस्पताल पहुंचाया। दोनों घायलों को महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे में कार पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया।