Mon. Jul 21st, 2025

Jammu News: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के हाथ पहुंची चीन की खास डिवाइस, PAK सेना के लिए बने चीनी उपकरण अल्ट्रा सेट

Jammu News:

Jammu News: चीन द्वारा पाकिस्तान की सेना को दिए गए अत्याधुनिक दूरसंचार उपकरण अल्ट्रासेट जम्मू कश्मीर में आतंकियों तक पहुंच गए हैं।

Jammu News रायपुर। चीन द्वारा पाकिस्तान की सेना को दिए गए अत्याधुनिक दूरसंचार उपकरण अल्ट्रासेट जम्मू कश्मीर में आतंकियों तक पहुंच गए हैं। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के राडार से बचाने के लिए अब आतंकी एक-दूसरे से संपर्क के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

2 माह पूर्व 26 अप्रैल को सुरनकोट में मारे गए दो आतंकवादियों और पूंछ जिले के सुरनकोट में हुई मुठभेड़ में ढेर चार आतंकियों से अल्ट्रासेट बरामद हुए थे। अल्ट्रासेट के आतंकियों के पास से मिलने से स्पष्ट है कि पाकिस्तान सेना जम्मू -कश्मीर में अस्थिरता और हिंसा के लिए आतंकियों की घुसपैठ कराने, गोला- बारूद व हथियार और चीन निर्मित उपकरण मुहैय्या करा रही है। इसका इस्तेमाल पाकिस्तान की सेना खुद भी करती है।

व्हाइट नाइट कार्प के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि भारत में आतंक फैलाने का काम कौन कर रहा है यह दुनिया जानती है। आतंकी तो सिर्फ मोहरा है। पाकिस्तान सेना आतंकियों को हथियार, ट्रेनिंग देने का काम पहले से ही करती रही है। ऐसे में यह सेट ‘अल्ट्रा सेट’ देना कोई बड़ी बात नही है। इसमें बड़ी बात यह है कि इस हैंडसेट का इस्तेमाल आतंकी करते हैं।

बताया जा रहा है कि ‘अल्ट्रासेट’ रेडियो तरंगों के आधार पर काम करता है। यह उपकरण चीन के सेटेलाइट पर आधारित है। इसमें कालिंग व मैसेजिंग दोनों सुविधाएं हैं। कोई भी दो ‘अल्ट्रासेट’ आपस में जुड़े नही होते। प्रत्येक ‘अल्ट्रा सेट’ के माध्यम से पाकिस्तान में स्थित मास्टर सर्वर से जुड़ा होता है। इस सर्वर में संदेशों को डिकोड कर लक्षित जगह सैटेलाइट के माध्यम से पहुंचाया जाता है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author