Delhi Water Crisis : आप नेताओं ने की वी के सक्सेना से मुलाकात, कहा-LG ने भी माना दिल्ली में है पानी का संकट
Delhi Water Crisis : दिल्ली जलसंकट मामले में आप नेताओं ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की। जिसके बाद LG ने भी माना है कि दिल्ली में पानी के समस्या का हल निकालना बेहद जरूरी है।
Delhi Water Crisis : नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर लोग kaafi परेशान हैं। पानी के संकट के बीच दिल्ली में इस मुद्दे को लेकर राजनीति भी गरमा गई है। बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पानी की समस्या के समाधान को लेकर आज यानि रविवार को उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना से मुलाकात की। पानी के समस्या की समाधान को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं की एलजी वीके सक्सेना के साथ कई घंटों की मुलाकात खत्म हो गई।
मुलाकात के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक राजेश गुप्ता ने कहा कि मीटिंग शांतिपूर्ण तरीके से हुई। एलजी वीके सक्सेना ने भी माना कि दिल्ली में जल संकट है। समस्या का हल निकालना जरूरी है। विधायक राजेश गुप्ता ने कहा कि वह उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में अगर सबने साथ मिलकर काम किया तो इस समस्या का हल निकाला जा सकता है।
शनिवार को आप नेताओं ने LG को लिखी थी चिट्ठी
शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पानी की समस्या से निजात पाने के लिए उपराज्यपाल को एक चिट्ठी लिखी थी। रविवार सुबह 11 बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलने का समय मांगा था। इसको लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आज होने वाली इस मीटिंग को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना भी साधा था।
LG ने आप पर साधा निशाना
इसके साथ ही एलजी ने अपने बयान में आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह की घटना ‘पानी की समस्या’ को हल करने के लिए नहीं, बल्कि मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए हैं। आम आदमी पार्टी के लोगों ने पत्र को एलजी सचिवालय में नहीं दिया। पानी की समस्या को हल करने के लिए सिर्फ दिखावा किया गया है।
आप सरकार के रवैये से दुखी हैं LG
दिल्ली के उपराज्यपाल ने आगे कहा, ‘दिल्ली सरकार को सोशल मीडिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए गाली-गलौज, आरोप-प्रत्यारोप करने और बच निकलने के बजाय अपने शासन के मॉडल पर पुनर्विचार करना चाहिए। शासन में गंभीरता का अभाव परेशान करने वाला है। दिल्ली के संवैधानिक प्रमुख के तौर पर वह शासन और दिल्ली के लोगों को सेवाएं देने से जुड़े लगभग हर विषय पर आप सरकार के रवैये से दुखी हैं।’