Tue. Jul 22nd, 2025

Suraj Revanna Arrested : प्रज्ज्वल रेवन्ना का भाई सूरज रेवन्ना भी हुआ गिरफ्तार, यौन उत्पीड़न का है आरोप

Suraj Revanna Arrested

Suraj Revanna Arrested : कर्नाटक यौन टेप कांड के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के भाई और जनता दल (सेक्युलर) के MLC सूरज रेवन्ना को यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार कर लिया।

Suraj Revanna Arrested : कर्नाटक : कर्नाटक सेक्स टेप कांड के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के भाई और जनता दल (सेक्युलर) के MLC सूरज रेवन्ना को यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार कर लिया। होलेनरसिपुरा पुलिस थाने की टीम ने उसे पकड़ा। सूरज के खिलाफ शनिवार को हासन जिले के जद(एस) के कार्यकर्ता द्वारा मामला दर्ज कराया गया था। कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि सूरज ने 16 जून को अपने फार्महाउस पर उसका यौन उत्पीड़न किया था।

बता दें कि सूरज यौन शोषण के आरोपों में फंसे प्रज्वल रेवन्ना के भाई हैं। प्रज्ज्वल पर कई महिलाओं के यौन शोषण का आरोप है। इस बीच सूरज को कथित तौर पर एक पुरुष पार्टी कार्यकर्ता के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

31 मई को प्रज्ज्वल हुए गिरफ्तार
दरअसल, हासन लोकसभा सीट से हारने वाले प्रज्वल को 31 मई को जर्मनी से लौटने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। प्रज्ज्वल के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी के मामले दर्ज है। उनके पिता एच डी रेवन्ना और मां भवानी जमानत पर बाहर हैं। उन पर अपने बेटे प्रज्वल के यौन उत्पीड़न की कथित पीड़िता का अपहरण करने और उसे अपने पास रखने का आरोप है।

सूरज रेवन्ना पर शनिवार को किया मामला दर्ज
इससे पहले पुलिस ने बताया था कि JD(S) MLC सूरज रेवन्ना पर शनिवार को मामला दर्ज किया गया था। उन पर कुछ दिन पहले पार्टी कार्यकर्ता के साथ कथित तौर पर यौन शोषण का आरोप है। चेतन केएस (27) ने पुलिस में शिकायत की थी कि होलेनरसीपुरा के विधायक एचडी रेवन्ना के सबसे बड़े बेटे सूरज रेवन्ना ने 16 जून की शाम को होलेनरसीपुरा तालुक के घन्नीकाडा स्थित अपने फार्महाउस में उनका यौन शोषण किया।

शिकायत के आधार पर होलेनरसीपुरा पुलिस ने शनिवार देर शाम जेडी(एस) एमएलसी के खिलाफ आईपीसी की धारा 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया। हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के भतीजे सूरज रेवन्ना (37) ने आरोपों का स्पष्ट रूप से खंडन किया है।

शुक्रवार को पुलिस ने सूरज रेवन्ना के करीबी सहयोगी शिवकुमार की शिकायत पर चेतन के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज किया। शिवकुमार ने आरोप लगाया है कि चेतन सूरज रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न का झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी देकर उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहा है। आरोप है कि चेतन ने सूरज रेवन्ना से 5 करोड़ रुपये मांगे थे और बाद में वह 2 करोड़ रुपये भी राजी हो गया।

About The Author