Wed. Sep 17th, 2025

Chhattisgarh News: बालोद में आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत

Chhattisgarh News:

Chhattisgarh News: बालोद जिले के संजारी गांव में बुधवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। मोबाइल चलाते समय हुआ हादसा।

Chhattisgarh News रायपुर। बालोद जिले के संजारी ग्राम में आकाशीय बिजली (गाज) गिरने से बुधवार शाम 2 सगे भाइयों की मौत हो गई। बुधवार को बालोद जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में मौसम ने करवट बदली और बारिश हुई। इससे एक ओर जहां गर्मी से परेशान लोगों को कुछ राहत मिली, वहीं दूसरी ओर बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। इस घटना में एक गाय की भी मौत हो गई। घटना बुधवार की शाम करीब 5 बजे डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम संजारी की है।

आकाशीय बिजली गिरने से 2 भाइयों की मौत

बताया गया है कि 5 जून बुधवार की शाम डौंडीलोहारा विकासखंड के गांव संजारी में घटना घटी। रामखिलावन सोनकर के दो पुत्र योगेश यादव (14) खेमराज (12) घटना काल में घर से लगे पशुओं के कोठे के बाहर बैठ कर मोबाइल देख रहे थे और मोबाइल में गेम खेल रहे थे। अचानक बिजली (गाज) गिरने पर दोनों चपेट में आ गए। गाज गिरते ही तेज आवाज सुन परिवार के लोग बाहर आए। तो देखा दोनों भाई बेसुध पड़े हैं।

फौरन दोनों को सामुदायिक केंद्र ले जाया गया। जहां जांच बाद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया है कि दोनों का पोस्टमार्टम गुरुवार को होगा। बड़ा भाई सातवीं एवं छोटा छठवीं में पढ़ रहा था। घटना बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव में भी दोनों बच्चों की मौत से मातम पसर गया।

(लेखक डा. विजय)

About The Author