Chhattisgarh News: चोरी-चेन स्नेचिंग की बढ़ती घटना के चलते उठी मांग, ऑटो-ई रिक्शा समेत चालकों का भी हो वेरिफिकेशन
Chhattisgarh News: सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ने राजधानी में ऑटो से पर्स चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस से सभी प्रकार के ऑटो चालकों और मालिकों का सत्यापन करने की मांग उठाई है।
Chhattisgarh News रायपुर। राजधानी समेत पूरे प्रदेश में ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा की सवारी के दौरान सामने आ रही चोरी, चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर सरफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ने चिंता जताते हुए पुलिस से सभी प्रकार के ऑटो चालकों, मालिकों का वेरिफिकेशन कराने की मांग उठाई है।
गौरतलब हो कि राजधानी समेत दुर्ग, बिलासपुर, धमतरी, रायगढ़ आदि बड़े-छोटे शहरों समेत कुछ कस्बाई शहरों से भी आए दिन ऑटो में सवारी के दौरान पर्स चोरी, चेन स्नेचिंग की घटनाएं घटते रही हैं। जिसमें ज्यादातर मामलों में महिलाओं को निशाना बनाया जाता है। मामलों में पीड़ितों का अक्सर आरोप रहा है कि ऑटो पर बैठने के कुछ ही देर में पर्स उड़ाया जा रहा है, या पर्स से जेब से रुपए पार कर दिया जाता है। चेन स्नेचिंग भी होते रहती है। इनमें एक और चीज कॉमन है। ऑटो में पहले से ही एक दो या तीन लोग सवारी बैठे रहते हैं, जो अक्सर उनके (पीड़ितों बैठने के कुछ मिनट पर बीच रास्ते में ऑटो से उतर जाते हैं। या कि ऑटो वाला वाहन खराब होने की बात कहकर सवारी बीच रास्ते में उतार देते हैं।
सरफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने कहा है पिछले कई वर्षों से ऑटो, ई ऑटो रिक्शा वालों का वेरिफिकेशन नहीं हुआ है जबकि इनकी संख्या दुगुनी हो गई है। मालू जैसा विचार कुछ स्थानीय ऑटो चालक भी व्यक्त करते हैं। उनका आरोप है कि पिछले कुछ वर्षों में बाहरी राज्यों से हजारों लोग आकर ऑटो चला रहे हैं। जिनके बारे में पुलिस को जानकारी नही। ऐसे में बाहरी लोग सवारी की सुविधा उन्हें सेवा देने नही बल्कि उनके माल, संपत्ति, पर्स, गहनों पर नजर रखते हैं। फिर मौका पाकर फरार हो जाते है। इससे ईमानदार ऑटो चालकों की छवि पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। लिहाजा, बाहर से आए तमाम ऑटो चालकों का वेरिफिकेशन होना चाहिए। सैकड़ो आपराधिक छवि वाले छत्तीसगढ़ आकर फरारी काट रहे हैं। यह छिपे हुए हैं। मालू का कहना है कि सराफा जैसे चिंतित आमजन भी है, जो घर पर वाहन नही होने पर ऑटो से आना-जाना करते हैं।

