PM Modi Visit Patna: पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे पीएम मोदी, लाल पगड़ी पहन लंगर में दी सेवा,

PM Modi Visit Patna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह पटना के तख्त साहिब गुरुद्वारा पहुंचे। यहां पीएम ने सिख पगड़ी पहनकर गुरुद्वारे में प्रवेश किया। इस दौरान उन्होंने सेवा भी की जिसमें लंगर में लोगों को खाना परोसा।
PM Modi Visit Patna: पटना (Lok Sabha Election 2024)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में हैं। यहां चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने दिन की शुरुआत पटना में प्रसिद्ध पटना साहिब गुरुद्वारा (तख्त श्री हरिमंदिर) से की। पीएम मोदी ने लाल रंग की पगड़ी पहनी। माथा टेका और लंगर में सेवा दी।
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। रविवार को उन्होंने पटना में रोड शो किया था। इसके बाद आज सुबह पटना के तख्त साहिब गुरुद्वारा पहुंचे। यहां पीएम ने सिख पगड़ी पहनकर गुरुद्वारे में प्रवेश किया। इस दौरान उन्होंने सेवा भी की जिसमें लंगर में लोगों को खाना परोसा। इसके साथ ही खुद भी लंगर का स्वाद चखा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पटना स्थित तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब में मत्था टेका। तख्त श्री पटना साहिब को तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब के नाम से भी जाना जाता है, जो सिखों के पांच तख्तों में से एक है। गुरु गोविंद सिंह के जन्मस्थान के रूप में इस तख्त का निर्माण 18वीं शताब्दी में महाराजा रणजीत सिंह द्वारा करवाया गया था। सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह का जन्म 1666 में पटना में हुआ था। उन्होंने आनंदपुर साहिब जाने से पहले अपने प्रारंभिक वर्ष यहीं बिताए थे।
बिहार में रोड शो करने वाले पहले पीएम बने मोदी
इससे पहले रविवार देर शाम पीएम मोदी ने पटना में रोड शो किया। वे पटना में रोड शो करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब डेढ़ घंटे विलंब से 07।20 बजे एयरपोर्ट से सीधे गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन तक के रोड शो के लिए पहुंचे। मोदी-मोदी और जय श्रीराम के नारों से आकाश गुंजायमान हो गया। शाम 7ः20 बजे शुरू हुआ रोड शो लगभग 8ः30 बजे तक चला। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ भव्य भगवा रथ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी एवं पटना साहिब के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने जनता से भाजपा को विजयी बनाने की अपील की।