UAE Dubai Heavy Rain : दुबई एक बार फिर बना दरिया, भारी बारिश के चलते बने बाढ़ जैसे हालत
UAE Dubai Heavy Rain : दुबई में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है। जिसकी वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, साथ ही अमीरात की कई उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं।
UAE Dubai Heavy Rain : दुबई : संयुक्त अरब अमीरात में अप्रैल के महीने में भारी गर्मी पड़ने के बाद आज गुरुवार की सुबह अबू धाबी और दुबई में भारी बारिश और तूफान आया, जिसके कारण उड़ानें रद्द कर दी गईं और दुबई में बस सेवाएं निलंबित कर दी गईं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुबई आने वाली पांच उड़ानों को रात भर में डायवर्ट कर दिया गया, जबकि नौ आगमन और चार बाहर जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गईं, साथ ही अमीरात की कई उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं।
जारी किया हाई अलर्ट
आंधी तूफान के कारण पेड़ उखड़कर गिर गए, जिनसे रास्ते ब्लॉक हो गए। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए UAE सरकार ने देशवासियों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। स्कूल-ऑफिस बंद करने की घोषणा हुई है। फ्लाइटें कैंसिल की गई हैं। रोडवेज बसों की आवाजाही रूक गई है। ट्रांसपोर्ट सर्विस ठप है। लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील सरकार ने की है।
हवाई यात्रियों के अडवाइज़री जारी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अबू धाबी के कुछ हिस्सों में सड़कों पर पानी भर गया है, जबकि जेबेल अली, अल मकतूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, दुबई इंडस्ट्रियल सिटी, दुबई इन्वेस्टमेंट्स पार्क और जुमेरा विलेज ट्राएंगल में तेज हवाएं चलने की जानकारी सामने आई है। बुधवार को, दुबई हवाई अड्डों और दो स्थानीय एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी है। जिसमें कहा गया है कि वह दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने से पहले देरी की बात कही है।