Sat. Jul 5th, 2025

Lok Sabha Election 2024 : PM मोदी ने उद्धव ठाकरे पर बोला हमला, जनसभा में कही ये बात

Lok Sabha Election 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोल्हापुर को महाराष्ट्र का फुटबॉल हब कहा जाता है।

Lok Sabha Election 2024 कोल्हापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोल्हापुर को महाराष्ट्र का फुटबॉल हब कहा जाता है। यहां के स्थानीय युवाओं के बीच फुटबॉल बहुत लोकप्रिय है। अगर, मैं आपसे फुटबॉल की शब्दावली में बात करूं तो कल दूसरे चरण के पूरा होने के बाद बीजेपी-एनडीए 2-0 से आगे चल रही है।

पीएम मोदी के भाषण के प्रमुख अंश…
पीएम मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस और उसके दोस्तों को एहसास हुआ कि वे एनडीए के विकास के ट्रैक रिकॉर्ड का मुकाबला नहीं कर सकते, तो उन्होंने अपनी रणनीति बदल दी। वे राष्ट्र विरोधी एजेंडे और तुष्टिकरण का उपयोग कर रहे हैं। अब, कांग्रेस का एजेंडा है कि वे कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे CAA को रद्द कर देंगे, जो लोग 3 अंकों की संख्या में लोकसभा सीटें नहीं जीत सकते, क्या INDI गठबंधन सरकार बनाने के दरवाजे तक भी पहुंच सकता है। उनका फॉर्मूला है ‘एक साल, एक पीएम’ और अगर वे 5 साल तक सत्ता में रहे, तो 5 प्रधानमंत्री होंगे। कांग्रेस और INDI गठबंधन कर्नाटक और तमिलनाडु में अलग देश की मांग को लेकर भाषण दे रहे हैं। क्या छत्रपति शिवाजी महाराज ने अलगाववाद को कभी स्वीकार किया है?

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की बेहद खास डीएमके पार्टी सनातन को गाली दे रही है। वे कह रहे हैं कि सनातन को डेंगू और मलेरिया है। INDI एलायंस उन्हें महाराष्ट्र में आमंत्रित करता है और सनातन को नष्ट करने की बात करने वालों का सम्मान करता है। ये देख कर बाला साहेब को क्या लग रहा होगा। नकली शिव सेना इन लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। बाला साहेब की आत्मा जहां भी होगी, इन हरकतों को देखकर बहुत परेशान होगी।

About The Author