Lok Sabha Elections : व्यापारी संगठनों ने मतदाताओं के लिए की बड़ी घोषणा, कहा- ‘मतदान करो, डिस्काउंट लो’
![Lok Sabha Elections :](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/04/d45c6366-16d6-418b-8812-8d7ce94d6e94-1024x576.jpg)
Lok Sabha Elections : प्रदेश के उपरोक्त व्यापारिक संगठन आगे आए हैं। उन्होंने एक नई पहल की है, जिसके तहत मतदाता मतदान के बाद हाट बाजार में जाकर संबंधित व्यापारिक संस्थानों से 20 से 30 % की छूट पा सकते हैं।
Lok Sabha Elections रायपुर। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने शत-प्रतिशत मतदान की अपील के मद्देनजर प्रदेश के व्यापारी संगठन चेंबर ऑफ कॉमर्स ,सराफा एसोसिएशन, रेडीमेड कपड़ा एसोसिएशन, अनाज विक्रेता संघ, दवा विक्रेता संघ, किराना समान विक्रेता संघ आदि समेत होटल, फर्नीचर, स्टेशनरी, रेस्टोरेंट संगठनों ने भी हाथ बढ़ाया है। सबने मतदान करने की अपील मतदाताओं से करते हुए कहा कि जो मतदाता मतदान करके अपनी उंगली पर लगी अमिट स्याही का निशान दिखाएगा उसे 20 से लेकर 30% तक खरीदारी खाने-पीने में छूट दी जाएगी। इस तरह की छूट मतदाता 7 से 12 मई तक 6 दिन उठा सकते हैं। वह भी अलग-अलग संस्थाओं में जाकर अलग-अलग छूट रोजाना या 7 दिन प्राप्त कर सकेंगे।
दरअसल, केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने तमाम राज्य निर्वाचन आयोगों को निर्देशित किया है कि वे शत- प्रतिशत मतदान हेतु स्वीप कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करें। इसी तारतम्य में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन आयोगों ने प्रयास शुरू कर दिया है। स्वीप कार्यक्रम के साथ मतदान केंद्रों पर तमाम प्रकार की यथासंभव सुविधा मतदाताओं के लिए देने रखने निर्देश दिए गए हैं। मतलब ठंडा पेयजल, चिकित्सा सुविधा, धूप से बचने शमियाना, थोड़ी देर आराम करने पृथक सामूहिक कक्ष, टॉयलेट, बुजुर्ग, दिव्यांगों के लिए आने जाने के लिए परिवहन साधन आदि।
मतदाताओं के लिए व्यापारियों की अनूठी पहल
इतना करने के बाद तमाम मतदाताओं के घर-घर जाकर शासकीय कर्मी मतदाता पर्ची भी बांट रहे हैं, जिनमें समय-समय पर टाइम निकाल कर खुद जिलाधीश यानी कलेक्टर भी पर्ची बांट रहे हैं। इन सबसे प्रभावित होकर अब प्रदेश के उपरोक्त व्यापारिक संगठन आगे आए है। जिन्होंने नई पहल की है। जिसके तहत मतदान कर वापस आने पर मतदाता हाट बाजार जाकर संबंधित व्यापारिक संस्थाओं से 20 से 30 प्रतिशत छूट प्रत्येक खरीदारी, खान-पान पर प्राप्त कर सकेंगे। बस उन्हें अपनी उंगली पर अमिट स्याही मतदान करने की दिखानी होगी। फिर वे राशन-पानी, कपड़ा, गहने-जेवरात, दवा, किराना समान, होजियरी, इलेक्ट्रानिक्स,ऑटोमोबाइल आदि संस्थाओं में छूट प्राप्त कर सकेंगे। होटल रेस्टोरेंट में भी यह छूट मिलेगी। साथ व्यापारियों ने मतदाताओं से लोकतंत्र वास्ते मतदान जरूर करने की अपील करते हुए यह भी बताया है कि उपरोक्त तमाम छूट 7 से 12 मई यानी 6 दिन रहेगी। चाहे, तो रोजाना छुट का लाभ उठा सकते हैं।