Jammu-Kashmir News : राजौरी में आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश, सुरक्षाबलों ने 8 IED सहित गोली बारूद किया जब्त
Jammu-Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकानों का पर्दाफाश किया है। साथ ही 8 IED समेत गोली बारूद भी बरामद किया है।
Jammu-Kashmir News : राजौरी : जम्मू कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों ने आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। इसमें आठ IED दो वायरलेस सेट और कुछ गोला-बारूद बरामद हुआ। अधिकारियों ने बताया कि एक IED का वजन एक किलोग्राम है जबकि बाकी सात का वजन आधा किलोग्राम है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनावों को लेकर सुरक्षाबल सजग हैं। IB से LOC तक सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
इसी बीच रविवार को राजोरी में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान जंगली क्षेत्र में एक आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने मौके से आठ आईईडी समेत गोली-बारूद बरामद किया है।
इस तरह किया गया भंडाफोड़
राजोरी जिले के थन्नामंडी के अजमताबाद इलाके में रविवार को पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान घने जंगलों के बीच बनाए एक आतंकी ठिकाने का पता चला। मौके पर जांच के दौरान आठ IED, दो वायरलेस सेट, एके47 की तीन मैगजीन, 102 गोलियां, चार्जर व अन्य सामान बरामद हुआ। टीम ने आसपास के इलाके को घेर कर गहनता से छानबीन की। वहीं, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जप्त की सामग्री में लगा हुआ है जंग
अधिकारियों ने बताया कि जो सामग्री उन्होंने बरामद की है, वे सामग्री अत्यधिक जंग लगी हालत में थी। इससे पता चलता है कि दो दशक पहले जिले के उग्रवाद से मुक्त होने से पहले जब आतंकवादी यहां सक्रिय थे, तब इस ठिकाने का उपयोग किया जाता था। सेना की सहायता से पुलिस ने राजौरी शहर से 30 किलोमीटर दूर थन्नामंडी इलाके के अजमताबाद गांव में तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान ठिकाने का पता चला।