PM Modi Meets Gamers : PM मोदी ने गेमर्स की मुलाकात, गेमिंग इंडस्ट्री को लेकर किया ये वादा

PM Modi Meets Gamers : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के टॉप गेमर्स से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने गेमिंग इंडस्ट्री को लेकर गेमर्स से एक वादा किया।
PM Modi Meets Gamers : नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गेमिंग इंडस्ट्री के 7 क्रिएटर्स से मुलाकात की और उनसे गेमिंग से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर बात की। प्रधानमंत्री ने इन गेमर्स के साथ गेम्स भी खेले। यह पूरा टॉक शो अराजनीतिक था, लेकिन पीएम मोदी के मुंह से निकली एक बात राजनीतिक हो चुकी है। बता दें कि युवा पीढ़ी के साथ कनेक्ट करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई जवाब नहीं फिर वो चाहें नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड का मंच हो या देश के टॉप गेमर्स के साथ बातचीत करना। PM मोदी और जमाइर्स के बीच हुई मुलाकात में उनके और नई पीढ़ी के बीच गजब की प्रैक्टिस देखने को मिली। PM मोदी ने इसी दौरान गेमर्स से गेमिंग इंडस्ट्री को लेकर एक वादा भी किया।
गेमिंग इंडस्ट्री में नहीं लाएंगे रेग्युलेशन
PM मोदी ने गेमर्स से जो मुलकात की उसमें उन्होंने गेमर्स से गेम इंस्डस्ट्री पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने गेमर्स से गेमिंग इंडस्ट्री में रेग्युलेशन नहीं लाने का वादा भी कर दिया। बातचीत के दौरान एक गेमर ने PM मोदी से गेमिंग इंडस्ट्री के लिए रेग्युलेशन लाने की बात कही। ताकि स्किल बेस्ड गेमिंग को एक पहचान मिल सके। हालांकि इसके जवाब में PM मोदी ने कहा कि गेमिंग इंडस्ट्री में रेग्युलेटरी लाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसे अभी खुले में ही फलना-फूलना चाहिए। हालांकि गेमिंग और गैम्बलिंग को अलग-अलग नजरिए से देखने की बात उन्होंने कही।
शेयर किये सुझाव
देश में गेमिंग इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने टॉप गेमर्स के साथ कई सुझाव भी शेयर किए। PM मोदी ने कहा कि देश में ‘मेक इन इंडिया’ की तर्ज पर ‘गेम इन इंडिया’ पर जोर दिया जाना चाहिए। भारतीय कैरेक्टर्स पर बने गेम्स को विकसित किया जाना चाहिए जैसे कि अमरचित्र कथा के कैरेक्टर्स पर गेम बनाए जाने चाहिए।
कांग्रेस पर साधा निशाना
PM मोदी ने गेमिंग इंडस्ट्री की डिक्शनरी पर बात की। यानी वो टर्म्स जिससे आसानी से कम्युनिकेशन हो सके। उसी बातचीत में एक शब्द Noob का जिक्र आया। इसका हिंदी में मतलब नौसिखिए यानी जो खेल में अकुशल से है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मैं चुनाव के दौरान इस शब्द (Noob) का इस्तेमाल करता हूं तो लोग समझ जाएंगे कि मैं किसकी बात कर रहा हूं।
कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया
PM मोदी के इस तंज को कांग्रेस ने सीरियसली लिया है। पीएम मोदी द्वारा परोक्ष रुप से राहुल गांधी पर तंज कसने के बाद INDI गठबंधन ने बीजेपी के खिलाफ अभियान छेड़ने का निर्णय लिया है, जो मोदी के परिवार की तरह NOOB Ka Parivar होगा।