Fri. Oct 17th, 2025

Breaking News: BJP ने किया राज्यों के चुनाव प्रभारियों का ऐलान, इन राज्यों में होने वाला है चुनाव

भाजपा ने चार राज्यों के लिए चुनाव प्रभारियों का एलान कर दिया है। भाजपा ने राजस्थान की जिम्मेदारी प्रहलाद जोशी को सौंपी है। इसके अलावा ओपी माथुर को छत्तीसगढ़, भूपेंद्र यादव को मध्य प्रदेश और प्रकाश जावड़ेकर को तेलंगाना का प्रभार दिया गया है।

 

इनके साथ सहप्रभारियों को भी नियुक्त किया है। राजस्थान में नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई सह- चुनाव प्रभारी का पद संभालेंगे, वही छत्तीसगढ़ में डॉ. मनसुख मंडाविया, MP में अश्वनी वैष्णव और तेलंगाना में सुनील बंसल को सह- चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। इन चारों राज्यों में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। मध्य प्रदेश को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में कांग्रेस और दूसरे दलों की सरकार है।

About The Author