Thu. Jul 3rd, 2025

PM Modi का उत्तराखंड में बड़ा वादा, बोले- तीसरे कार्यकाल में बिजली का बिल करेंगे शून्य

pm modi

PM Modi ने लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए आज उत्तराखंड के रुद्रपुर में जनसभा की।

उत्तराखंड : PM Modi ने लोस चुनाव को देखते हुए आज रुद्रपुर में जनसभा की। उन्होंने कहा कि अब सबको 24 घंटे बिजली मिलेगी वो भी जीरो बिल में कहा कि हमें उत्तराखंड को विकसित बनाना है, इसके लिए केंद्र सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। कहा कि 10 साल में जितना विकास हुआ आज तक नहीं हुआ। 12 लाख घरों को पानी कनेक्शन दिया। तीन लाख लोगों को स्वामित्व योजना का लाभ मिला। कहा कि जन कल्याण ही भाजपा की प्राथमिकता है।

जनसमूह का उत्साह अभिभूत करने वाला
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछ्ले 10 साल के रिपोर्ट कार्ड को देखकर देवभूमि उत्तराखंड के मेरे परिवारजन तीसरी बार हमारी सरकार बनाने जा रहे हैं। कहा कि रुद्रपुर में उमड़े जनसमूह का उत्साह अभिभूत करने वाला है। इस दौरान मोदी मैदान में भारी भीड़ देख पीएम गदगद नजर आए।

इस तपस्या को विकास करके लौटाऊंगा
पीएम नरेंद्र मोदी ने पंडाल के पीछे धूप में खड़े लोगों से क्षमा भी मांगी। कहा कि पंडाल सोच से छोटा पड़ गया। यह व्यवथा की कमी है। यह धूप में तपने की तपस्या को विकास कर लौटाऊंगा। पीएम ने कहा कि देव भूमि का यह आशीर्वाद मेरी बड़ी ड्यूटी है। पीएम मोदी ने कहा कि भीड़ को देखकर यह तय नहीं हो पा रहा कि यह प्रचार सभा या विजय रैली।

About The Author