Sat. Jul 5th, 2025

बलौदाबाजार में घर के सामने बदमाशी करने से रोकना मां-बेटे को महंगा पड़ गया

Chhattisgarh Crime News :

Chhattisgarh Crime News :

बलौदा बाजार पुलिस के मुताबिक मामला शहर के भैंसापसरा वार्ड नंबर 11 इलाके का है। आरोपी करन बघेल, दौलत सोनवानी को पकड़ लिया गया है।

Chhattisgarh Crime News : घर के आगे बदमाशों, झगड़ालू युवकों को बैठने से मना करना आवारागर्दी न करने की समझाइश देना एक महिला और उसके बेटे को महंगा पड़ा। बदमाशों ने दोनों को घर पर आग लगाकर मार डाला। आरोपी पकड़ लिए गए हैं।

बलौदा बाजार पुलिस के अनुसार मामला शहर के भैंसापसरा वार्ड नंबर 11 इलाके का मामला है। आरोपी करन बघेल, दौलत सोनवानी पकड़े गए। आरोपियों ने कबूला है कि कमला साहू के घर उन्होंने मां- बेटे समेत पूरे परिवार को जलाकर मार डालने आग लगाई थी। आरोपी युवकों ने पुलिस को बताया है कि वे कमला साहू के घर के सामने बैठकर हमेशा आवारागर्दी किया करते थे। कमलाबाई का पुत्र मां के साथ रहता है। कमला की जवान पुत्री ससुराल से किसी बात पर नाराज होकर मायके लौट चुकी है जिसकी एक बिटिया यानी कमला की नातिन भी है। ऐसी स्थिति में कमला साहू स्वाभाविक तौर पर दोनों बदमाश युवकों को हो हल्ला करने न करने की समझाइश देती रहती थी। जिसके चलते युवक उनसे नाराज चल रहे थे।

बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन भी कमला साहू ने रोका -टोकी करते हुए हुल्ल्ड़ करने से रोका था। पर बदमाश युवकों को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि दोनों युवकों ने कमला के पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने की योजना बना ली। जिसके बाद मौका पाते ही बदमाश युवकों ने वारदात को अंजाम दिया और कमलाबाई एवं पुत्र सोनू साहू की बदमाशों द्वारा उनके घर पर आग लगाने से मौत हो गई। जबकि पुत्री एवं नातिन गंभीर रूप से झुलस गए है। जिनका डी के एस रायपुर मे इलाज चल रहा है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author