Fri. Jul 4th, 2025

BCCI Central Contract: इन दो बड़े खिलाड़ी को BCCI ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर, रिंकू-तिलक की चमकी किस्मत

BCCI Central Contract: BCCI ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की है, जिसमें ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया गया।

नई दिल्ली.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से साल 2023-24 के लिए बुधवार को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट में जहां एक तरफ कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं दूसरी श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को लिस्ट से बाहर रखा गया है। आपको बता दें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट 1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 तक मान्य होगा।

लिस्ट में 30 खिलाडियों का है नाम…
बुधवार को BCCI द्वारा जारी सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में 30 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। जिमसें A+ ग्रेड में 4 खिलाड़ी जिनको 7 करोड़ रुपए, A ग्रेड में 6 खिलाड़ी जिनको 5 करोड़ रुपए, ग्रेड B में 5 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनको 3 करोड़ रुपए सालना मिलते हैं। जबकि ग्रेड C में 15 खिलाड़ी जिनको 1 करोड़ रुपए सालाना मिलता है। वहीं इस बार BCCI की तरफ से एक ऐसा नियम बनाया गया है, जिसके तहत जो भी खिलाड़ी एक साल में 10 T20, 8 ODI और 3 टेस्ट मैच खेलेगा वह अपने आप ग्रेड C में शामिल हो जाएगा।

इन खिलाडियों को मिला ये ग्रेड…
A+ ग्रेड– रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह।
A ग्रेड– केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
B ग्रेड– यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव।
C ग्रेड– रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, रजत पाटीदार और आवेश खान।

बताया क्यों नहीं किया गया शामिल…
बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर क्यों किया गया है। सूत्र ने कहा कि अगर एनसीए श्रेयस अय्यर के बारे में ये कहना है कि बल्लेबाज फिट है। फिर भी वह डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, फिर उन्हें बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कैसे शामिल किया जा सकता है। सूत्र ने यह भी कहा कि दोनों ही खिलाड़ी अच्छे बल्लेबाज हैं और भारत के लिए खेलना डिजर्व भी करते हैं। फिर भी टीम इंडिया के लिए गैर-जिम्मेदाराना नवैया के कारण दोनों को कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया गया है।

About The Author