Fri. Jul 4th, 2025

Railway Station: MP के 33 रेलवे स्टेशनों का होगा रिनोवेशन, PM मोदी करेंगे लोकार्पण, मिलेंगी ये सुविधाएं

Amrit Bharat Station Yojana

Amrit Bharat Station Yojana: अमृत भारत स्‍टेशन योजना के तहत मध्‍य प्रदेश के 33 रेलवे स्‍टेशनों का कायाकल्‍प किया जाएगा।

Amrit Bharat Station Yojana  इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 41 हजार करोड़ रुपये की लागत से देशभर के 554 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प की आधारशिला रखेंगे इस योजना के तहत मध्य प्रदेश के 33 रेलवे स्‍टेशनों का भी कायाकल्प होना है। इसके साथ ही प्रदेश में 146 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का निर्माण किया जाएगा।

क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना
बता दे कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्‍टेशनों को वर्ल्‍ड क्‍लास बनाया जाना है। जिसमें वेटिंग हाल, फ्री वाई फाई, कियोस्‍क जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है। इस योजना में देश के 1275 स्टेशन का चयन किया गया है। इन सभी सुविधाओं के लिए मास्टर प्लान तैयार कर अलग-अलग चरणों में इसका विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ जैसी योजनाएं भी बनाई जाएगी। यात्री सुविधाओं के साथ ही इस योजना के तहत रेलवे स्टेशन के इंफ्रास्ट्रक्चर में भी बदलाव लिया जाएगा और इसे दिव्यांगों और पर्यावरण के अनुकूल बनाया जाएगा।

इन सुविधाओं का होगा विस्तार
सिटी सेंटर के रूप में पुनर्विकास
स्टेशन पहुंच मार्ग
रूफ प्लाजा, शॉपिंग जोन, फूड कोर्ट
बच्चों के खेलने का क्षेत्र
अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार
बहुस्तरीय पार्किंग
आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर
लाउंज, प्रतीक्षालय
दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं
मुफ्त वाई-फाई
स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधा

ये होंगे बदलाव
रेलवे भवन में सुधार
शहर के दोनों किनारों के साथ स्टेशन को एकीकृत करना
दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं
पर्यावरण अनुकूल समाधान
गिट्टी रहित ट्रैक का निर्माण
आवश्यकता को देखते हुए रूफ प्लाजा निर्माण

About The Author