राष्ट्रीय युवा दिवस पर पीएम मोदी ने की युवाओं से अपील, अपशब्दों के चलन के खिलाफ उठाएं आवाज

Rashtriya Yuva Mahotsav: पीएम मोदी ने सभी को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की शुभकामनाएं दी है।

Rashtriya Yuva Mahotsav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हर साल आयोजित होने वाले इस महोत्सव में देशभर से हजारों युवा पहुंचे। इस मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद रहे। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, “आज का ये दिन भारत की युवाशक्ति का दिन है। ये दिन उस महापुरुष को समर्पित है, जिसने गुलामी के कालखंड में भारत को नई ऊर्जा से भर दिया था।“

तपोवन मैदान में राष्ट्रीय युवा महोत्सव को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “ये मेरा सौभाग्य है कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर, मैं आप सब नौजवानों के बीच नासिक में हूं। मैं आप सभी को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की शुभकामनाएं देता हूं।“ स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को पूरे देश में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसे युवाओं का महाकुंभ भी कहा जाता है।

इतिहास रचने का सुनहरा मौका
पीएम मोदी ने युवाओं को बड़ा संदेश देते हुए कहा, “समय हर किसी को अपने जीवनकाल में एक सुनहरा मौका जरूर देता है। भारत के युवाओं के लिए वो सुनहरा मौका अभी है, अमृतकाल का ये कालखंड है। आज आपके पास मौका है इतिहास बनाने का, इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने का। आप ऐसा काम करिए कि अगली शताब्दी में उस वक्त की पीढ़ी आपको याद करे। आप अपने नाम को भारत और पूरी दुनिया के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिख सकते हैं। इसलिए मैं आपको 21वीं सदी के भारत की सबसे सौभाग्यशाली पीढ़ी मानता हूं। मैं जानता हूं कि आप ये कर सकते हैं। भारत के युवा ये लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। मेरा सबसे ज्यादा भरोसा आप सभी पर, भारत के युवाओं पर है।“

‘भारत के युवा सामर्थ्यवान हैं’
मुझे विश्वास है कि आपका सामर्थ्य, आपका सेवाभाव देश और समाज को नई ऊंचाई पर ले जाएगा। आपका प्रयास, आपका परिश्रम युवा भारत की शक्ति का परचम पूरी दुनिया में लहराएगा। हमारी सरकार को अब 10 साल हो रहे हैं। इन 10 वर्षों में हमने पूरा प्रयास किया है कि युवाओं को खुला आसमान दें, युवाओं के सामने आने वाली हर रुकावट को दूर करें। आज देश का मिजाज भी युवा है और देश का अंदाज भी युवा है। जो युवा होता है वो पीछे नहीं छूटता, पीछे नहीं चलता वो खुद लीड करता है। इसलिए आज टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी भारत फ्रंट से लीड कर रहा है।

‘अपशब्दों के खिलाफ आवाज उठाइए’
प्रधानमंत्री ने कहा, “अगले 25 वर्षों का ये अमृतकाल आपके लिए कर्तव्यकाल भी है। जब आप अपने कर्तव्यों को सबसे ऊपर रखेंगे, तो समाज भी आगे बढ़ेगा और देश भी आगे बढ़ेगा। जितना हो सके आप स्थानीय उत्पाद को प्रमोट करिए, मेड इन इंडिया प्रोडक्ट का ही प्रयोग कीजिए। किसी भी तरह की ड्रग्स और नशे की लत से बिल्कुल दूर रहिए और माताओं-बहनों- बेटियों के खिलाफ अपशब्दों का जो चलन है, उसके खिलाफ आवाज उठाइए।”

‘युवाशक्ति सर्वोपरि’
पीएम मोदी ने कहा, “हमारे देश के ऋषियों-मुनियों-संतों से लेकर सामान्य मानवी तक, सभी ने हमेशा युवाशक्ति को सर्वोपरि रखा है। श्री अरबिंदो कहते थे कि अगर भारत को अपने लक्ष्य पूरे करने हैं, तो भारत के युवाओं को एक स्वतंत्र सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। स्वामी विवेकानंद जी भी कहते थे कि भारत की उम्मीदें भारत के युवाओं के चरित्र और उनकी प्रतिबद्धता पर टिकी है। श्री अरबिंदो और स्वामी विवेकानंद का ये मार्गदर्शन आज 2024 में भारत के युवा के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।“

‘मंदिरों की साफ सफाई करें, श्रमदान करें’
प्रधानमंत्री ने कहा, “मैंने आह्वान किया था कि 22 जनवरी तक हम सभी देश के तीर्थ स्थानों की, मंदिरों की साफ सफाई करें, स्वच्छता का अभियान चलाएं। आज मुझे कालाराम मंदिर में दर्शन करने का और मंदिर परिसर में सफाई करने का सौभाग्य मिला है। मैं देशवासियों से अपना आग्रह फिर दोहराऊंगा कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर के निमित्त देश के सभी मंदिरों, तीर्थ क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएं, अपना श्रमदान करें।“

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews