Chhattisgarh Politics News : लामबंदी पर दिल्ली पहुंचे पूर्व कांग्रेस विधायक, खड़गे से करेंगे मुलाकात

Chhattisgarh Politics News :
Chhattisgarh Politics News : कांग्रेस नेता डॉ. विनय जयसवाल, बृहस्पत सिंह कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से मुलाकात करेंगे
Chhattisgarh Politics News : विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के कुछ हारे हुए उम्मीदवारों समेत Chhattisgarh Politics News जिन विधायकों की टिकट काटी गई थी। उनमें से कुछ विधायकों को मिलाकर ; करीब दर्जन भर पूर्व कांग्रेसी विधायक शुक्रवार को दिल्ली पहुंच चुके हैं। वे पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने का प्रयास कर रहे हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस में इन दिनों सब कुछ उल्टा-पुल्टा चल रहा है। करीब 12 से 15 पूर्व विधायक दिल्ली पहुंच लामबंदी कर रहें हैं। इनमें से 2 को जो कि इस वक्त उक्त पूर्व विधायकों को नेतृत्व कर रहे हैं। उनमें डॉक्टर विनय जायसवाल, बृहस्पत सिंह शामिल है। इन दोनों को ही पार्टी विरुध्द कार्य करने पर 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। तमाम विधायकों ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है। वे अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को एक रिपोर्ट देंगे। जिनमें बताया गया कि आखिर छत्तीसगढ़ में क्यों पार्टी की करारी हार हुई है। उसके कारणों को बताते हुए समझाया गया है।
जायसवाल ने दिल्ली रवानगी के पूर्व कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव के बयान और ढाई-ढाई साल ने कई विधायकों का कैरियर चौपट कर दिया हैं। इतना ही नहीं 5 साल सिंहदेव शासन-प्रशासन के खिलाफ 5 वर्षों तक ढाई-ढाई का राग अलपाते रहे। बावजूद उन पर कोई कार्रवाही नहीं की गई। बकौल जायसवाल पूर्व विधायक ने सच सामने रखना चाहा तो हमें निष्कासित कर दिया गया।