Thu. Jul 3rd, 2025

Naxal Attack: सुकमा में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में 4 जवान घायल, 2 रायपुर रेफर

Naxal Attack : नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से सोमवार को दो जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है।

Naxal Attack : नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से सोमवार को दो जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है। वहां इनका उपचार जारी है। पुलिस के मुताबिक सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्रांतर्गत कैम्प डब्बामरका से जिला बल, सीआरपीएफ 217 वाहिनी एवं कोबरा 208 वाहिनी की संयुक्त पार्टी सालातोंग में रोड निर्माण सुरक्षा ड्यूटी हेतु रवाना हुई थी।

इस अभियान के दौरान लगभग 10:15 बजे सालातोंग के पास एक आईईडी विस्फोट हुआ। इसकी चपेट में आने से 2 जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को प्राथमिक उपचार पश्चात बेहतर उपचार हेतु डब्बामरका से रायपुर ले जाया गया। बता दें कि नक्सलियों द्वारा पहले से प्लांट प्रेशर आईईडी बम और अन्य आईईडी जवानों के लिए काफी घातक साबित हो रहा है।

पिछले एक महीने में ही अब तक आईईडी की चपेट में आकर कई जवान घायल हो चुके हैं। वहीं दो ग्रामीण और एक जवान की जान भी जा चुकी है। अबुझमाड़ में भी नक्सलियों का आतंक जारी है। नारायणपुर में जिला मुख्यालय से 43 किलोमीटर दूर छोटेडोंगर में निवासरत प्रतिष्ठित वैद्यराज हेमराज मांझी के पुत्र एवं भाजपा नेता कोमल मांझी की नक्सलियों ने शनिवार की सुबह गला रेतकर हत्या कर दी थी।

About The Author