Sun. Jul 20th, 2025

Raipur Crime News : टिकरापारा क्षेत्र में युवक पर मध्य रात जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती

Raipur Crime News :

Raipur Crime News :

Raipur Crime News : 11 बजे के करीब चार लोगों ने एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया

Raipur Crime News : टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुमीत बाजार के पीछे 28 नवंबर की रात 11 बजे के Raipur Crime News करीब चार लोगों ने एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।

टिकरापारा थाना पुलिस के अनुसार प्रार्थी के पेट, जांघ, एवं पीछे हिप पर चोटें आई हैं। आरोपियों क्रमश : बदल साहू, उमेश जोशी, विक्रांत साहू, प्रकाश साहू के खिलाफ धारा 294, 307,34,506, के तहत अपराध दर्ज कर पतासाजी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि प्रार्थी अजय तिवारी का भाई अभी तिवारी टिकरापारा सुमीत बाजार के पीछे का रहवासी हैं। रात 11. 30 बजे घर पर था। इस बीच घर के पास विवाद होने की आवाज आई। जिसे सुन वह घटना के संदर्भ में पूछताछ करने बाहर गया। जहां आरोपी बदला साहू, उमेश सोनी, विक्रांत साहू एवं अन्य लोग खड़े थे। उन्होंने अजय पांडेय को बेहद मारा पीटा एवं लहू लुहान कर दिया अजय जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था। उसके शरीर पर गहरे जख्म दिखे।

बकौल अभय तिवारी भाई अजय ने जब उक्त आरोपियों को गाली-गलौच देने से मना किया तब चारों ने उनके पास रखे, धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया।अभय ने अपने भाई को ई रिक्शा में बिठाकर मेंकहार पहुंचाया जहां इलाज जारी है।

(लेखक डॉ. विजय)

 

About The Author