Raipur Crime News : राजधानी में गुंडे बदमाशों का आंतक, शादी कार्यक्रम से घर लौटते आरक्षक की बदमाशों ने देर रात जमकर पिटाई की
Raipur Crime News : गुंडा, बदमाश, आदतन, अपराधी लोगों के धरपकड़ के दावों पर सवालिया निशान !
Raipur Crime News : राजधानी में हो रहे अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर पुलिस की हफ्ते भर Raipur Crime News से, शहर में हो रही जांच -पड़ताल, बदमाशों, गुंडों, आदतन अपराधियों की धरपकड़ के दावों के मध्य सवालिया निशान लगते जा रहा है। हद तो तब हो गई जब 28-29 की दरम्यानी रात टिकरापारा थाने के आरक्षक, घर लौटते वक्त चार आरोपियों ने बेदम पिटाई की। जान से मारने की धमकी भी दी।
टिकरापारा थाना पुलिस के अनुसार 28-29 नवंबर की दरम्यानी रात उमंग कॉलोनी टिकरापारा का रहने वाला टिकरापारा थाना का आरक्षक मिथिलेश पटेल एक शादी कार्यक्रम से रात 12. 5बजे अपनी कार से घर लौट रहा था। उसके साथ उनका दोस्त वैभव धुड़े भी था। वैभव को मिथिलेश कैलाशपुरी उसके घर पहले छोड़ने जा रहा था। दीवान अस्पताल भाठागांव के पास उसने सड़क के किनारे कार लगाई और लघु शंका के लिए गया। जहां 3-4 व्यक्ति दिखे। जिन्होंने पूछा कि तुम लोग यहां क्यों रुके हो। इसके साथ ही गाली गलौज शुरू कर दी। आरक्षक मिथिलेश ने उन्हें गाली देने से मना किया। तो एकआरोपी ने कहा तू मुझे नहीं जानता मेरा नाम कलश पटेल है। आरोपी ने तभी जान से मारने की धमकी देते हुए मिथिलेश के सिर- नाक के पास मुक्का मारा। जिसमें मिथिलेश का चश्मा टूट गया। फिर सभी मुक्के से मारपीट करने लगे। अंशुल ने बेल्ट से भी उसे मारा। कार का शीशा तोड़ दिया तब दोस्त वैभव ने बीच -बचाव किया।
टिकरापारा पुलिस ने प्रार्थी आरक्षक मिथलेश की रिपोर्ट पर कलश पटेल, अंशुल, जयन के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 427,506 (बी) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपियों कीपतासाजी की जा रही है। इस घटना की खबर 29 नवंबर की सुबह भाठागांव क्षेत्र में फैल गई। लोग दहशत में है उनका कहना हैं कि शहर में गुंडागर्दी इस हद तक बढ़ गई है कि संबंधित परिक्षेत्र की पुलिस पर ही बदमाश हमला बोलने का दुःसाहस कर रहे हैं। वह भी तब जब 6-7 दिनों से पुलिस मैच के मददेनजर धरपकड़, समझाइश कार्रवाई कर रही है।
(लेखक डॉ. विजय)